– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

National: मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने जारी किया ‘ब्लैक पेपर’

07b8763c ed69 4a81 bfc6 7ad3920142da

Share this:

National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : कांग्रेस ने गुरुवार को मोदी सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी कर केन्द्र सरकार की कमियां गिनायीं और मोदी सरकार पर झूठी गारंटी देने का आरोप लगाया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल पर ब्लैक पेपर जारी करते हुए कहा कि बीते 10 वर्षों में इस सरकार की नीतियों से गरीब, किसान, नौजवान और महिलाएं परेशान रहे हैं। यह सरकार सिर्फ झूठ की गारंटी दे रही है।

खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब भी संसद में अपनी बात रखते हैं, तो अपनी असफलताओं को छिपाते हैं। जब हम सरकार की असफलताओं के बारे में बोलते हैं, तब उसे महत्त्व नहीं दिया जाता है। इसलिए हम ब्लैक पेपर निकाल कर जनता को सरकार की विफलताओं के बारे में बताना चाहते हैं।

देश में इस समय सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी

उन्होंने कहा कि देश में इस समय सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। लेकिन, मोदी सरकार इसकी बात कभी नहीं करती। मोदी हमेशा 10 साल की तुलना करते हैं। लेकिन, पंडित जवाहरलाल नेहरू की उपलब्धियों के बारे में कभी नहीं बताते हैं। यहां तक कि जिस राज्य में भाजपा की सरकार नहीं है, केन्द्र सरकार वहां मनरेगा का पैसा भी नहीं देती, फिर बाद में कहती है कि पैसा तो रिलीज हुआ, लेकिन वह खर्च नहीं किया गया।

खड़गे ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है। देश में आज भयंकर सामाजिक अन्याय हो रहा है। आप जीएसटी भरते हैं और मजा अडाणी जैसे लोग उठाते हैं। तीन काले कानूनों के खिलाफ किसान एक साल तक धरने पर बैठे रहे, लेकिन सरकार ने इनकी कोई चिन्ता नहीं की। प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों से कहा था कि आपको न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) ज्यादा मिलेगी और आमदनी दोगुनी होगी, लेकिन कुछ भी नहीं किया। प्रधानमंत्री संसद में बेरोजगारी, मंहगाई और किसानों के बारे में कुछ नहीं बोलते हैं।

मोदी सामाजिक न्याय की सिर्फ बातें करते हैं

खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सामाजिक न्याय की सिर्फ बातें करते हैं। सरकार को रोजगार देने की दिशा में काम करना चाहिए, जब सभी को भागीदारी मिलेगी, तभी न्याय होगा। इसलिए हम पीएसयू की बात करते हैं। जब पीएसयू बनते हैं, तो वहां एससी-एसटी, ओबीसी और आदिवासियों को रोजगार मिलता है। उनके जीवन में स्थिरता आती है।

खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार लोगों को डरा-धमका कर पैसा वसूल रही है। यह पैसा लोकतंत्र को खत्म करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी तरह से उन्होंने विपक्ष के 411 विधायकों को अपनी तरफ कर लिया है।

पीएम ने कांग्रेस के ब्लैक पेपर लाने पर साधा निशाना

राज्यसभा में सांसदों के सम्बोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस के ब्लैक पेपर लाने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “…आज देश पिछले 10 साल में समृद्धि के नये-नये शिखर छू रहा है। एक भव्य-दिव्य वातावरण बना है और उसको नजर ना लग जाये, इसीलिए काला टीका करने का आज प्रयास हुआ है। मैं उसके लिए भी मल्लिकार्जुन खड़गे का बहुत धन्यवाद करता हूं, ताकि हमारी इस प्रगति की यात्रा को कोई नजर ना लग जाये…मैं उसका (ब्लैक पेपर का) भी स्वागत करता हूं, क्योंकि जब भी अच्छी बात होती है, तो काला टीका, नजर ना लग जाये, इसीलिए बहुत जरूरी होता है…।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर दो वर्ष के बाद इस सदन में इस प्रकार का प्रसंग आता है, लेकिन यह सदन निरन्तरता का प्रतीक है। लोकसभा 05 साल के बाद नये रंग रूप के साथ सज जाती है। यह सदन हर 02 वर्ष के बाद एक नयी प्राण शक्ति प्राप्त करता है। एक नयी ऊर्जा प्राप्त करता है। एक नयी उमंग और उत्साह का वातावरण भर देता है। मोदी ने कहा कि इसलिए हर दो साल में होनेवाली विदाई, वह विदाई एक प्रकार की विदाई नहीं होती। जानेवाले ऐसी स्मृतियों को यहां छोड़ कर जाते हैं, वे आनेवाले नये बैच के लिए अनमोल विरासत होती है। कुछ लोग जा रहे हैं, हो सकता कुछ लोग आने के लिए जा रहे हैं। कुछ लोग जाने के लिए जा रहे हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates