होम

वीडियो

वेब स्टोरी

कनाडा में मंदिरों को निशाना बनाने की भारत ने की निन्दा

Picsart 24 07 26 06 42 26 487

Share this:

New Delhi news : विदेश मंत्रालय ने कनाडा में एक मंदिर में नारे लिखे जाने की निन्दा करते हुए मामले को कनाडा सरकार के साथ सख्ती से उठाया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमारी अपेक्षा है कि कनाडा सरकार इस हरकत के दोषियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई करेगी। प्रवक्ता ने साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में कहा कि मंदिरों पर इस तरह के हमले लगातार हो रहे हैं। इनके पीछे की मंशा स्पष्ट है। दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाने से आपराधिक तत्त्वों का हौसला बढ़ा है। उन्होंने आगे कहा कि उग्रवाद और हिंसा के लिए जिम्मेदार और उन्हें समर्थन देने वाले तत्त्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए; अन्यथा कानून के शासन और विविधता के दावे खोखले साबित होंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates