– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

कंगना को थप्पड़ मारनेवाली कुलविंदर ने मांगी माफी – सीआईएसएफ ने दी जानकारी

IMG 20240610 WA0002 1

Share this:

Kulwinder, who slapped Kangana, apologized,- CISF gave information : हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनी गयीं सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारनेवाली कुलविंदर अब माफी मांग रही है। यह कहना है कि सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी विनय काजला का। काजला ने कहा कि इस घटना के बाद वह चंडीगढ़ एयरोपर्ट पहुंचे थे। उन्होंने पूरी जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि मोहाली पुलिस ने कुलविंदर कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। काजला ने माना कि सुरक्षा में लापरवाही हुई है और इसकी जांच शुरू कर दी है।
विनय काजला ने बताया कि वह कंगना रनौत से मुलाकात कर चुके हैं। इस घटना के लिए कंगना से माफी भी मांगी है। काजला ने बताया कि इस मामले में कुलविंदर कौर अब माफी मांग रही है। वहीं, कंगना ने काजला से पूछा कि कुलविंदर ने उन्हें थप्पड़ मारने की कोशिश क्यों की? कुलविंदर को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस पर काजरा ने कहा कि उसके खिलाफ जांच अभी भी जारी है।
कंगना को थप्पड़ मारने के बाद महिला सिपाही कुलविंदर कौर ने कहा था कि किसान प्रदर्शन पर उनके रुख को लेकर वह नाराज थीं। उसने शुक्रवार को एक नोट में लिखा…’मुझे यह नौकरी खोने का डर नहीं है…मैं अपनी मां के सम्मान के लिए ऐसी हजारों नौकरियां खोने को तैयार हूं।’ बता दें कि कुलविंदर ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारा था। यह घटना तब हुई, जब वह दिल्ली जाने के लिए फ्लाइट का इंतजार कर रही थीं। थप्पड़ मारने पर कुलविंदर कौर ने उन पर किसानों का अपमान करने का आरोप लगाया था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates