Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

महाराष्ट्र: नीट पेपर लीक मामले में दो शिक्षक गिरफ्तार

महाराष्ट्र: नीट पेपर लीक मामले में दो शिक्षक गिरफ्तार

Share this:

Mumbai news : नीट पेपर लीक मामले में एंटी टेरोरिस्ट स्कॉड (एटीएस ) ने लातूर जिले में दो जगहों पर छापेमारी कर जिला परिषद के दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया है। दोनों शिक्षकों से एटीएस टीम पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार नांदेड जिले की एटीएस टीम को नीट पेपर लीक मामले में लातूर के दो शिक्षकों के शामिल होने का इनपुट मिला था। दोनों शिक्षकों की पहचान संजय तुकाराम जाधव और जलील उमर खान पठान के रूप में की गयी थी। इनमें से एक लातूर और दूसरा सोलापुर में जिला परिषद स्कूलों में शिक्षक हैं। एटीएस की टीम ने इन दोनों के घर पर शनिवार देर रात को छापा मारा था और इनके घरों से कागजात बरामद कियै। रविवार सुबह दोनों को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़े:नीट-यूजी में ग्रेस अंक पानेवाले 1563 अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा आज

दोनों शिक्षकों पर नकल कराने का आरोप

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किये गये दोनों शिक्षकों पर मेडिकल दाखिले के लिए होनेवाली परीक्षा में नकल कराने का आरोप है। लातूर में भी बड़ी संख्या में छात्र नीट परीक्षा की तैयारी के लिए निजी कोचिंग कक्षाओं में दाखिला लेते हैं।
लातूर के रहने वाला संजय जाधव बोथी टांडा निवासी है और वर्तमान में सोलापुर के ताकली जिला परिषद प्राइमरी स्कूल में कार्यरत है। लातूर के अंबाजोगाई रोड इलाके निवासी जलील उमर खान पठान काटपुर में जिला परिषद स्कूल में शिक्षक है। दोनों कथित तौर पर लातूर में निजी कोचिंग कक्षाएं चला रहे थे।

Share this: