Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

BIHAR: बेतिया में आरा के सिपाही ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, पता नहीं चल पाया ऐसा करने का कारण…

BIHAR: बेतिया में आरा के सिपाही ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, पता नहीं चल पाया ऐसा करने का कारण…

Share this:

Bihar (बिहार) के बेतिया पुलिस लाइन में आरा के सिपाही संजय कुमार सिंह (45) ने   खुद की सर्विस पिस्टल से कनपटी में गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। घटना 15 अप्रैल की सुबह 11.10 बजे की बताई जा रही है। बेतिया के प्रभारी एसपी सह बगहा एसपी किरण कुमार जाधव ने घटनास्थल के निरीक्षण के बाद बताया कि प्रथमदृष्टया सिपाही संजय कुमार सिंह ने आत्महत्या की है। वह आरा जिले के पवना थाने के पवार गांव निवासी शत्रुधन सिंह के पुत्र थे। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम वैज्ञानिक ढंग से मामले की जांच कर रही है। पिस्तौल पर मौजूद फिंगर प्रिंट का मिलान किया जाएगा। घटनास्थल पर सिपाही का पिस्तौल, एक खोखा, चश्मा व मोबाइल बरामद हुआ है। मुफस्सिल थाने में अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है।

मोतिहारी से बेतिया में हुआ था तबादला

जानकारी के अनुसार,सिपाही संजय कुमार सिंह का हाल में मोतिहारी से बेतिया में स्थानांतरण हुआ था। संजय बेतिया सिविल कोर्ट के पीपी सुरेश कुमार के बॉडीगार्ड के तौर पर कार्यरत थे। वे लगभग 11 बजे अपने कमरे से मोबाइल पर बात करते हुए बैरक के पीछे खुले मैदान में गए। चहारदीवारी से पांच कदम की दूरी पर पहुंचे। तभी गोली चलने की आवाज पुलिसकर्मियों को सुनाई दी। बैरक में मौजूद दूसरे पुलिसकर्मी वहां दौड़कर पहुंचे तो देखा की संजय गिरे हुए हैं। उनके सिर में गोली लगी है। सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर मुकुल परिमल पाण्डेय, मुख्यालय डीएसपी आलोक कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा समेत अन्य पदाधिकारी पहुंच गए। एसडीपीओ ने बताया कि सिपाही ने आत्महत्या क्यों की है, इसकी जांच की जा रही है। मोबाइल के कॉल डिटेल्स से मालूम चलेगा की वह किससे बात कर रहा था।

बायें हाथ से फायरिंग की आशंका

मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया सिपाही संजय कुमार सिंह ने बायें हाथ से पिस्तौल से फायरिंग करने की आशंका है। कनपटी में बाएं तरफ से गोली घुसी है और दाहिने तरफ से निकल गई है। लेकिन सत्यता क्या है यह पोस्टमार्ट रिपोर्ट से पता चलेगा। मृतक के शव के पास बाएं पैर के पंजे के ऊपर पिस्तौल गिरा हुआ था। पिस्तौल फायरिंग के बाद ऑटोमैटिक लोड हो गया था। वहीं पर उसका चश्मा भी गिरा हुआ था। चश्मे के दाहिने तरफ की डंडी टूटी हुई थी। सिपाही के सिर के पास दाहिने तरफ मोबाइल भी पड़ा हुआ था। इसके चलते लोग अंदाजा लगा रहे थे कि सिपाही मोबाइल पर बात कर रहा था। 

Share this: