शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। एक अप्रैल से शराब सस्ती हो जाएगी। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने विदेशी शराब पर एक्साइज ड्यूटी 10 फीसदी घटाने का निर्णय लिया है। इससे विदेशी शराब के दामों में 50 से 500 रुपये प्रति बोतल तक की गिरावट होगी। व्हिस्की, बीयर, वाइन सभी के दाम घटेंगे। इसके अलावा देसी शराब भी सस्ती होगी। देसी शराब का 110 रुपये में मिलने वाला पव्वा 85 रुपये में मिलेगा। मिल रही जानकारी के अनुसार शिवराज सरकार द्वारा जारी की गई नई शराब नीति एक अप्रैल से लागू होगी। इसके तहत शराब का मार्जिन कम करने का फैसला लिया गया है। शिवराज कैबिनेट की बैठक में हेरिटेज शराब बनाने पर मुहर लगाई गई।
आदिवासियों का आर्थिक सशक्तीकरण होगा
सरकार का मानना है कि इससे आदिवासियों का आर्थिक सशक्तीकरण होगा। आदिवासी महुए से शराब बनाकर बेच सकेंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तहत ये व्यवस्था डिंडोरी और अलीराजपुर में लागू होगी। 50 हजार में ले सकेंगे निजी बार का लाइसेंस
नई शराब नीति के तहत सरकार ने कोई भी व्यक्ति जिसकी सालाना आय 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है, वह 50 हजार रुपये जमाकर निजी बार का लाइसेंस ले सकेगा। उन्हें घर पर एक छोटा बार खोलने की अनुमित दी जाएगी। साथ ही घर पर शराब रखने की लिमिट भी सरकार ने 4 गुना तक बढ़ा दी है।