Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

उद्धव ठाकरे का बड़ा दावा : महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी 48 सीटों पर जीत हासिल करेगा 

उद्धव ठाकरे का बड़ा दावा : महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी 48 सीटों पर जीत हासिल करेगा 

Share this:

Mumbai news, Maharashtra news  : शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को दावा किया कि महाविकास आघाड़ी (मविआ) महाराष्ट्र में सभी 48 सीटों पर जीत हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि मविआ के सहयोगी दल आपस में मिल कर काम कर रहे हैं, बहुत जल्द मविआ के नेता साथ मिल कर चुनावी सभाएं करनेवाले हैं। उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को शिवसेना भवन में अपने पार्टी के चुनाव चिह्न मशाल गीत का लोकार्पण किया। ठाकरे ने पत्रकारों को बताया कि मविआ महाराष्ट्र की सभी 48 सीटें जीत रही है, जबकि सामनेवाले जिन 45 सीटों का दावा कर रहे हैं, वह संख्या पूरे देश की है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में लड़ाई तानाशाही विरुद्ध लोकशाही की है। लोग देश में फिर से तानाशाह सरकार नहीं चाहते हैं। मन बना कर चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। चुनाव बाद देश को सही मायने में बदलाव मिलनेवाला है।

भाजपा के कारण गुजरात की छवि खराब हो रही

उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह कभी भी गुजरात का अपमान नहीं करना चाहते, लेकिन गुजरात में भी भाजपा के विरोध में आन्दोलन होने लगे हैं। इसका कारण भाजपा की वजह से गुजरात की छवि खराब हो रही है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि सलमान खान के घर के सामने हवाई फायरिंग करनेवाले गुजरात से पकड़े गये। इतना ही नहीं, शिवसेना से गद्दारी करनेवाले भी गुजरात में जाकर छिपे थे। गुजरात में ही ड्रग की खेप उतर रही है। इससे गुजरात की छवि खराब हो रही, जो आम गुजरात के लोगों को शर्मसार कर रहा है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई करते रहेंगे। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि विपक्ष में भ्रष्टाचारी न रहें, इसी वजह से वे सभी पार्टियों के भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में लाकर उनकी जांच बंद करा दे रहे हैं।

Share this: