– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

अब दुनिया को तबाह करने के लिए ‘डिजीज एक्स’ ने दी दस्तक, कोरोना से 20 गुना अधिक घातक है यह

0e877966 98f9 439d ae4e 1047a99d7f7b

Share this:

Global News, international news, disease x, corona virus :दुनिया को हिलाकर रख देने वाली बीमारी कोरोना से अभी छुटकारा ही मिली है कि एक और बीमारी डिजीज एक्स ने दस्तक दे दी है। इस बीमारी को कोरोना से 20 गुना खतरनाक माना जा रहा है। हालांकि कोरोना की वैक्सीन बाजार में आ जाने के बाद से कोरोना वायरस अब सामान्य बीमारी हो चुकी है। अब एक नई बीमारी को लेकर यूके के स्वास्थ्यकर्मी खासा चिंतित है। इस बीमारी को ‘डिजीज एक्स’ नाम दिया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि यह नया वायरस स्पेनिश फ्लू की तरह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। यदि लापरवाही बरती गई तो कोविड की तुलना में इस बीमारी से 20 गुना अधिक मौत हो सकती है। यूके के वैक्सीन टास्कफोर्स की अध्यक्षता करने वाली डेम केट बिंघम ने यह चेतावनी जारी की है।

डिजीज एक्स से 5 करोड लोगों की जा सकती है जान

डेम केट बिंघम की मानें तो डिजीज एक्स से दुनिया भर में लगभग 5 करोड़ लोगों की जान जा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि दुनिया भाग्यशाली थी कि कोविड अधिक घातक नहीं था। आनेवाली महामारी मौजूदा वायरस से उत्पन्न हो सकती है। इस नई बीमारी को लेकर WHO के चीफ डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने मई में जिनेवा में हुई वर्ल्ड हेल्थ असेंबली की बैठक में डिजीज एक्स को अगली महामारी बताया था। उन्होंने कहा है कि इसकी शुरुआत हो चुकी है।

वायरस इंसानों के लिए बेहद खतरनाक

डेम केट बिंघम ने बताया कि आज हम पहले से मौजूद कई वायरस में से एक से 5 करोड़ लोगों की मौत की उम्मीद कर सकते हैं। आज पृथ्वी पर मौजूद अन्य सभी जीवन रूपों की तुलना में अधिक वायरस सक्रिय रूप से प्रतिकृति बनाने और उत्परिवर्तन करने में सक्रिय हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जो वायरस सक्रिय हैं उनमें सभी इंसानों के लिए खतरा पैदा करने वाले नहीं है। लेकिन डिजीज एक्स आने वाले दिनों में दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होगी। इससे डरने की बजाय हमें इसके खतरों को लेकर सावधान रहना होगा।  डेम केट बिंघम ने बताया कि अभी वैज्ञानिक 25 वायरस परिवारों की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। इनमें से प्रत्येक में हजारों व्यक्तिगत वायरस शामिल हैं। इनमें से कोई भी एक वायरस गंभीर महामारी में बदल सकता है। यह निगरानी उन वायरस को ध्यान में नहीं रखती है जो ये जानवरों से मनुष्यों में आ सकते हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates