– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

महागठबंधन की ओर से चम्पाई ने 43 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा 

champai

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से शुक्रवार को चम्पई सोरेन के साथ चार अन्य विधायक राजभवन पहुंचे। राज्यपाल से मिल कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। मौके पर राजभवन से बाहर निकल कर चम्पई सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्यपाल ने कहा कि जल्द विचार कर सूचित करेंगे। हमारा गठबंधन बहुत मजबूत है। हमारा कोई कुछ नहीं कर सकेगा। हमारे पास पर्याप्त विधायकों का समर्थन प्राप्त है। 43 विधायकों का समर्थन हमने राज्यपाल को सौंपा है। हालांकि, अभी राजभवन से समय नहीं दिया गया है। यह संख्या शुक्रवार तक 47 हो जायेगी।

इस दौरान विधायक प्रदीप यादव ने बताया कि राज्यपाल ने कहा कि मैं विधि-विशेषज्ञों से राय ले रहा हूं और जल्दी ही बुलावा भेजूंगा। यादव ने कहा कि हमलोगों ने राज्यपाल से अविलम्ब सरकार गठन कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि राज्यपाल शुक्रवार को ही हमारे समर्थन पत्र पर निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि शुक्रवार को ही सरकार गठन का बुलावा आ जायेगा। चम्पई सोरेन के नेतृत्व में आलमगीर आलम, सत्यानन्द भोक्ता, विनोद सिंह और प्रदीप यादव राजभवन गये थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates