– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

चतरा में टीएसपीसी के एरिया कमांडर नीरज गंझू समेत दो उग्रवादी गिरफ्तार

IMG 20231230 WA0008

Share this:

Jharkhand news, Chatra News: चतरा जिले के पिपरवार इलाके में कारोबारियों के लिए आतंक का परिचायक बन चुके टीपीसी के एरिया कमांडर सहित दो उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें टीएसपीसी के एरिया कमांडर नीरज गंझू उर्फ जय मंगल और धनेश्वर करमाली उर्फ बेला उर्फ डीके शामिल हैं। दोनों उग्रवादी चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं। इनकी निशानदेही पर एक देशी कार्बाइन, 7.62 एमएम का एक यूएसए पिस्टल, 7.62 एमएम का एक देशी पिस्टल, 05 गोली, 25 संगठन का लेटर पैड पर्चा सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।

चतरा एसपी राकेश रंजन ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों के विरुद्ध चतरा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार छापामारी अभियान चल रहा है। इसी क्रम में बीते शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली की बेतीं-बरवाटोला जंगल में प्रतिबंधित टीपीसी के 08-10 की संख्या में हथियार बंद उग्रवादी इकट्ठा हुए हैं और किसी बड़ी उग्रवादी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। सूचना पर डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में अभियान दल का गठन किया गया।

अभियान दल बेती-बरवाटोला के जंगल में छापेमारी के लिए बेतीं-बरवाटोला जंगल पहुंचा, तो दो व्यक्तियों को जंगल की तरफ से आते हुए देखा। पुलिस की टीम ने दोनों को रुकने के लिए कहा, तो वे जंगल की ओर भागने लगे, जिन्हें पीछा कर नीरज गंझू और धनेश्वर करमाली को पकड़ा गया। हालांकि, अन्य सदस्य जंगल का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे।

गिरफ्तार उग्रवादियों ने पूछताछ में बताया कि 19 दिसम्बर को टीपीसी संगठन के नाम पर लेवी वसूलने एवं भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से बिलारी में जय अम्बे ट्रांसपोर्टिंग कम्पनी के दो कोल हाईवा वाहन में आग लगा दिया गया था। इस सम्बन्ध में पिपरवार थाना (कांड सं0-55/23) प्राथमिकी दर्ज किया गया है। एरिया कमाण्डर नीरज गंझू उर्फ जय मंगल पर लातेहार जिले के बालूमाथ थाना में एक मामला दर्ज है, जबकि धनेश्वर करमाली उर्फ ढेला उर्फ डीके पर रांची के खेलारी, चतरा के पिपरवार और लातेहार के बालूमाथ थाना में मामला दर्ज है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates