– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

धनबाद वासियों को मिलने वाली है बड़ी सौगात, भारतीय रेलवे ने…

4

Share this:

Jharkhand (झारखंड) में गोवा की तरह बेंगलुरू की ट्रेन भी धनबाद होकर चल सकती है। यह धनबाद वासियों के लिए रेलवे की ओर से बड़ी सौगात होगी। रेलवे ने इस ट्रेन को धनबाद होकर चलने की मंजूरी दे दी तो संताल के साथ-साथ इस क्षेत्र के यात्रियों को भी बेंगलुरू के लिए रांची या हावड़ा की दौड़ नहीं लगानी होगी।  यह जानकारी गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

यात्रियों को हर तरह से मिलेगी राहत

बता दें कि बेंगलुरु शिक्षा के साथ-साथ रोजगार का भी बड़ा केंद्र है। यही कारण है कि हर दिन अधिक संख्या में युवा बेंगलुरु पहुंचते हैं। अभी धनबाद और आसपास के यात्रियों को रांची और हटिया से चलने वाली ट्रेन पकड़नी पड़ती है। इसमें कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है। नयी ट्रेन मिल जाने से यात्रियों को हर तरह से राहत मिलेगी।

रक्सौल-हैदराबाद के रूट पर बेंगलुरू की ट्रेन चलने की संभावना 

धनबाद होकर दरभंगा-सिकंदराबाद और रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस चलती है। जसीडीह से वास्को द गामा के लिए शुरू हुई ट्रेन भी इन्हीं दोनों ट्रेनों के रूट पर चलती है। इससे गोवा के साथ-साथ छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश के लिए भी एक और साप्ताहिक ट्रेन मिल गई है।

देवघर से बेंगलुरु के बीच बुधवार, गुरुवार या शनिवार को चलाई जा सकती है train

अब बेंगलुरू की ट्रेन भी इसी रूट पर चलायी जा सकती है  दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस मंगलवार और शुक्रवार को चलती है। रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रविवार को चलती है और जसीडीह-वासके द गामा एक्सप्रेस सोमवार को चलती है। सप्ताह के अन्य दिनों में इस रूट पर ट्रेन नहीं है। ऐसे में देवघर से बेंगलुरू के बीच बुधवार, गुरुवार या शनिवार को ट्रेन चलाई जा सकती है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates