Ranchi Jharkhand news : आज राजधानी रांची में पुलिस द्वारा जब्त आटो की होगी नीलामी, आप भी बोली लगाकर खरीद सकते हैं सस्ते में बढ़िया आटो

Ranchi latest Hindi news : राजधानी रांची में पुलिस द्वारा जब्त किए गये आटो की नीलामी 2 दिसंबर और 5 दिसंबर को की जाएगी। यदि आप आटो खरीदना चाहते हैं तो कम पैसे में ही आपको बढ़िया आटो मिल सकता है। इस बाबत गुरुवार को दक्षिणी छोटानागपुर प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार रांची के उपपरिवहन आयुक्त सह सचिव के आदेश पर अधिसूचना जारी कर दी गई है। राजधानी रांची के विभिन्न ट्रैफिक थानों में नीलामी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। नीलामी के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है। का आयोजन किया गया है। आटो खरीदने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति निम्नलिखित स्थानों पर तय समय में पहुंचकर आटो खरीदने के लिए बोली लगा सकते हैं।
जानें कब कहां होगी आटो की नीलामी

1.जगन्नाथपुर ट्रैफिक थाना में 2 दिसंबर को दिन के 11 बजे से निलामी होगी।
2.गोंदा ट्रैफिक थाना में 2 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से निलामी होगी।
3.लालपुर ट्रैफिक थाना में 5 दिसंबर को दिन के 11 बजे निलामी होगी।
4.चुटिया ट्रैफिक थाना में 5 दिसंबर को दोपहर 3 बजे निलामी होगी।