– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

रांची पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर, 1500 से ज्यादा फोर्स तैनात, फ्लैग मार्च

305cb5e3 1946 4038 9f58 f239b28382c3

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news : राजधानी रांची में रामोत्सव को लेकर पुलिस अलर्ट है। जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है। साथ ही, संवेदनशील स्थानों में पुलिस की खास नजर है। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए पुलिस की खास टीम बनायी गयी है। उत्सव के माहौल में कोई खलल ना पड़े और समाज में तनाव ना फैल सके, इसे लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। राजधानी के वैसे इलाकों, जहां पूर्व में साम्प्रदायिक तनाव के मामले सामने आ चुके हैं, में विशेष निगरानी रखी जा रही है।

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड में है। राजधानी के 50 से अधिक मंदिरों में विशेष पूजन का कार्यक्रम तय है। कई जगह बड़ा उत्सव मनाया जा रहा है। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर जिलेभर में डेढ़ हजार से ज्यादा फोर्स की तैनाती की गयी है। फोर्स की तैनाती 21 से 23 जनवरी तक की गयी है।

इस सम्बन्ध में रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस के अलावा रैफ, जैप और आईआरबी जवानों की भी तैनाती की गयी है। खास तौर पर अति संवेदनशील इलाकों में सबसे ज्यादा फोर्स तैनात रहेंगे। अति संवेदनशील इलाकों में फोर्स के अलावा अग्निशमन दस्ता, वाटर कैनन के अलावा वज्र वाहन को भी तैनात किया गया है। सुरक्षा की मॉनिटरिंग वह खुद कर रहे हैं।

माहौल बिगड़ता वालों से सख्ती से निपटने की पुलिस

एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा में डीएसपी के अलावा सभी इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी को अलग से लगाया गया है। शहर का माहौल बिगाड़नेवालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी। शहरभर के थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करें। कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह से सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। एसएसपी ने थानेदारों को यह भी निर्देश दिया है कि वे लगातार अपने-अपने क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलायें।

उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व ही राजधानी के चौक-चौराहों पर लगे सभी सीसीटीवी को दुरुस्त कर लिया गया है। पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मियों को सीसीटीवी के जरिए शहर में निगरानी रखने के लिए तैनात किया गया है। रांची में कार्यक्रमों की निगरानी ड्रोन कैमरे से होगी। रांची पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखे हुए हैं। साइबर सेल को भी सोशल मीडिया पर नजर रखने की हिदायत दी गई है।

सिटी एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च

रविवार को अलबर्ट एक्का चौक से रांची सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व बाइक पेट्रोलिंग और फ्लैग मार्च निकाला गया। एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर रांची में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस नजर रख रही है। आपसी सौहार्द बिगाड़नेवाले पोस्ट डालनेवाले पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। रांची पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रख रही है और आपत्तिजनक भड़काऊ और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने से सम्बन्धित पोस्ट करनेवालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। समाज में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रांची पुलिस शहर वासियों से अपील कर रही है और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें।

50 से अधिक बाइक फ्लैग मार्च में थे शामिल

उन्होंने बताया कि 50 से अधिक बाइक से शहर के सभी संवेदनशील जगहों पर फ्लैग मार्च किया गया। शहर में सशस्त्र बल, लाठी बल, महिलाओं की प्रतिनियुक्ति, क्यूआरटी का गठन किया गया। बाइक दस्ता लगातार मूवमेंट करता रहेगा। रांची वासियों से अपील किया कि सभी व्यक्ति मिलजुल कर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को सफल बनायें। यदि किसी भी व्यक्ति को ऐसा लगता है कि अफवाह फैलायी जा रही है, तो 100/112 डायल कर रांची पुलिस को सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नम्बर और मोबाइल नम्बर 6299423768 पर भी सूचना दे सकते हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates