– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Religious story : हर संकट का समाधान राम भक्त हनुमान, सुख, शांति और समृद्धि के लिए करें ये उपाय 

Hanuman

Share this:

Dharma-Karma, Spirituality and Astrology: देवी-देवताओं में सबसे जाग्रत और सर्व शक्तिशाली माने जानेवाले बजरंगबली के स्मरण मात्र से संकटों से मुक्ति मिलती है। अंजनी पुत्र, पवन सुत, हनुमान, संकट मोचक और कई नामों से शुमार श्री रामचन्द्र के अनन्य भक्त की कृपा जिनपर बरस जाए, मानों उसका जीवन सफल हो गया। आज हम आपको हनुमान नाम के ऐसे गुढ़ प्रतापों से अवगत कराएंगे जो आपको आपके जीवन में सफलताओं के नए द्वार खोल जाएगा। हम आपको ऐसे कई उपाय भी बताएंगे, जिसका अनुपालन कर आप बीर हनुमान की विशेष कृपा पा सकेंगे। तो बने रहे हमारे साथ…। कहते हैं, जिनका दस दिशाओं और चारों युग में प्रताप हो और जिन्हें उनकी कृपा मिल जाए, उसका कोई बाल बांका भी नहीं कर सकता। ऐसे में अगर आप कुछ नहीं तो प्रतिदिन हनुमान चालीसा ही पढ़ें, धीरे-धीरे सभी संकटों से आपको मुक्ति मिल जाएगी। 

 हनुमान के नाम मात्र से भाग जाते हैं भूत पिशाच

यह सर्वमान्य है कि जहां हनुमानजी का नाम सुना-सुनाया जाता है, वहां भूत, पिशाच फटकने का साहस नहीं करते। अगर आप खुद को किसी नकारात्मक शक्ति से घिरा पाते हैं तो सिर्फ हनुमान नाम का जाप करें, आप खुद भय‍मुक्त महसूस करने लग जाएंगे। ऐसे लोगों के लिए बजरंगबाण का पाठ और नित्य अगर ऐसा संभव नहीं है तो कम से कम मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर में जाकर पूजा-पाठ करना श्रेस्कर होगा।

लाल रंग का हनुमान ध्वज लगाएं

आपके कार्यस्थल, आवास आदि पर भूत-प्रेतों का साया न पड़े, वहां लाल रंग का हनुमान ध्वज (झंडा) लगाएं। बुरी आत्माओं का प्रवेश घर में न हो, इसके लिए आप द्वार पर सिंदूर से राम-राम लिखकर सात बिंदु लगा दें। घर के पास श्मशान, खंडहर आदि हो यह ध्वज आपका रक्षा कवच बन जायेगा।

 डर सताए तो इस मंत्र का करें जाप

अगर आपको अंधेरे, भूत-प्रेत का डर सता रहा हो तो रात में सोने से पहले हाथ-पांव धो लें और पूर्व की दिशा में होकर 108 बार ‘हं हनुमंते नम:’ का जाप करें। कुछ ही दिनों में धीरे-धीरे आपमें निर्भीकता का संचार होने लगेगा। इससे तनाव और चिंता से भी आपको मुक्ति मिल जाएगी।

हनुमान मंदिर जाएं और दीप जलाएं

अगर आपको लगता है कि आप शनि या अन्य किसी ग्रह बाधा से पीड़ित है, साढ़े साती, अढैया या राहु की महादशा चल रही है तो घबराने की जरूरत नहीं। आप हर मंगलवार को हनुमान मंदिर जाएं और दीपक जलाएं। इसके अलावा शनिवार को सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करें शनि के प्रकोप से आपको राहत मिलेगी।

हनुमान नाम का जप करने से दूर हो जाता है रोग

निरंतर हनुनाम नाम का जप करने से सब रोग मिट जाते हैं। यदि आप गठिया, वात, सिरदर्द, कंठ रोग, जोड़ों के दर्द आदि से परेशान हैं तो जल का एक पात्र सामने रखकर हनुमान बाहुक का 26 या 21 दिनों तक पाठ करें। प्रतिदिन उस जल को पीकर दूसरे दिन दूसरा जल रखें।

हनुमान चालीसा पढ़ने वाला नहीं बन सकता बंधक

जो व्यक्ति सुबह और शाम हनुमान चालीसा पढ़ा करता है, उसे कोई भी व्यक्ति बंधक नहीं बना सकता है। वह मानसिक रूप से भी बंधन मुक्त रहता  है। अगर आपसे अक्षम्य अपराध हो गया हो और अगर सलाखों के पीछे हैं तो उसे क्षमा याचना के साथ-साथ यह संकल्प लेकर की वह ऐसी गलती दोबारा कतई नहीं करेगा, उसे हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ करना चाहिए। 

मंगलवार और शनिवार को चढ़ाएं गुड़

अगर किसी मामले में आप कोर्ट-कचहरी के चक्कर पड़ गए हों तो प्रति मंगलवार एवं शनिवार को हनुमान मंदिर में गुड़ और चना अर्पित करें और घर में सुबह-शाम हनुमान चालीसा का पाठ करें। पाठ करने के पहले और बाद में आधे घंटे तक किसी से बात न करें। जब  ऐसा करते 21 दिन पूरे हो जाएं तो हनुमानजी को चोला चढ़ाएं। 

भक्तों को दुर्घटना से भी बचाते हैं हनुमान जी

कहा जाता है कि राहु-केतु और शनि घटना-दुर्घटना के जनक हैं। अचानक आग लग जाना, गाड़ी का एक्सिडेंट हो जाना या किसी मुसीबत का अचानक आ जाना इन्हीं तीनों के प्रकोप का कारण है। ऐसे में प्रतिदिन हनुमान चालीसा और कभी-कभी सुंदरकांड के साथ-साथ बजरंग बाण का पाठ आपको इनसे बचाता है।

इस मंत्र से आपके मन की बात को सुन लेते हैं हनुमान 

अब बात शाबर मंत्र की, यह अत्यंत ही सिद्ध मंत्र है। इसके प्रयोग से हनुमानजी आपके मन की बात सुन लेते हैं। यह मंत्र सभी संकटों और कष्टों को तुरंत ही समाप्त करने की क्षमता रखता है।

ऐसे शांत होता है मंगल दोष

मंगलवार के दिन व्रत रखकर सिंदूर से बजरंगबली की पूजा करने एवं हनुमान चालीसा का पाठ करने से मंगल दोष शांत होता है। इसके अलावा लाल वस्त्र में मसूर दाल, रक्त चंदन, रक्त पुष्प, मिष्टान एवं द्रव्य लपेट कर नदी में प्रवाहित करने से भी मंगल दोष दूर होता है।

भक्तों को कर्ज से मुक्ति भी दिलाते हैं महाबली हनुमान

यदि आप कर्ज में डूबे हैं तो हनुमान की भक्ति की शक्ति से आप कर्जमुक्त हो सकते हैं। मंगलवार, जो कि  हनुमानजी का दिन माना जाता है। यह दिन कर्ज से मुक्ति के लिए सबसे उत्तम है। कर्ज चुकाना है तो उसे मंगलवार को ही चुकाना चाहिए। दिन चुकाने के बारे में सोचे। बुधवार और रविवार को कभी उधार न दें। मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करके हनुमान मंदिर में नारियल रखना कर्ज मुक्ति की दिशा में किया गया बेहतर उपाय है।

हनुमान जी की करेंगे भक्ति को दूर हो जाएगी बेरोजगारी

आप बेरोजगार हैं, नौकरी नहीं मिल रही, व्यापार नहीं चल रहा है तो घबराएं नहीं। प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और प्रति मंगालवार को हनुमानजी के मंदिर जाएं। संभव हो तो पांच शनिवार को हनुमानजी को चोला चढ़ाएं। 

इसी तरह आप अपने संस्थान में एक लाल कपड़े में नारियल को बांधकर एक ओर लटका दें। नौकरी पाना चाहते हैं तो नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं, तो जेब में लाल रूमाल या कोई लाल कपड़ा रखें। संभव हो तो शर्ट भी लाल पहने, बशर्ते कि वह भड़कीला न लगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates