– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Retirement : टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संंन्यास

cricketer Manoj Tiwari

Share this:

BCCI, Cricket association of Bengal, cricketer Manoj Tiwari allowance retirement, Kolkata news, Bangal news, sports news : टीम इंडिया और पश्चिम बंगाल के धाकड़ बल्लेबाज मनोज तिवारी ने गुरुवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की। क्रिकेटर मनोज तिवारी ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। 37 साल के तिवारी ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच वर्ष 2015 में खेला था। पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री का पद संभालने वाले मनोज तिवारी ने बंगाल को रणजी ट्रॉफी के सत्र 2022-23 में फाइनल तक का सफर तय करवाया था।

तिवारी ने सोशल मीडिया पर साझा किये गये अपने संदेश में लिखा है, ‘क्रिकेट के खेल को अलविदा। इस खेल ने मुझे वह भी दिया जिसे पहले सपने में भी नहीं सोचा था। उस समय से जब मेरे जीवन में कई तरह की कठिनाइयां थीं। मैं हमेशा इस खेल का और परमेश्वर का शुक्रगुजार रहूंगा, जो हमेशा मेरे साथ रहे।’

99.50 की औसत से 796 रन बनाकर चर्चा में आए

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में जन्म लेने वाले मनोज तिवारी ने बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी के 2006-07 सत्र में 99.50 की औसत से 796 रन बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। चोट के कारण उन्हें इंटरनेशनल मंच पर उतरने के लिये काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। मनोज तिवारी ने तीन फरवरी 2008 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ब्रिसबेन एक दिवसीय में अंतत: भारतीय जर्सी पहनी। मनोज ने भारत के लिये 12 वनडे मैचों में 287 रन बनाये। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 104 रन रहा। टी-20  में वह केवल तीन बार ही भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सके। पश्चिम बंगाल के पूर्व कप्तान तिवारी ने अपना प्रथम श्रेणी करियर 2004 में ईडन गार्डन में शुरू करने के बाद 2023 में कोलकाता के उसी मैदान पर समाप्त किया।

सौराष्ट्र के खिलाफ खेला अपना आखिरी मैच

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका आखिरी मैच सौराष्ट्र के खिलाफ खेला गया रणजी ट्रॉफी फाइनल था। उस मैच की दूसरी पारी में अपनी टीम के लिये सर्वाधिक रन बनाने के बावजूद उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। संन्यास की घोषणा करने के बाद मनोज तिवारी ने कहा कि मैं मेरे बचपन से लेकर अब तक अपने सभी को धन्यवाद देता हूं। क्योंकि इन्हीं को पोकेमोन डाउनलोड में क्रिकेट की ऊंचाई को छू पाया। मनोज तिवारी ने इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 2012 में खिताब जीतने के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और पंजाब किंग्स का भी प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कुल मिलाकर 183 टी-20 मैचों में 3436 रन बनाये। इसमें 15 अर्द्धशतक शामिल रहे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates