Comparing me with Sachin Tendulkar is not right: Virat Kohli, Mumbai news : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से तुलना होने पर कहा कि मैं दूसरे नंबर पर ही ठीक हूं। एक साक्षात्कार के दौरान जब कोहली से पूछा गया कि क्या वह सचिन से बेहतर हैं, तो उन्होंने कहा कि मेरा क्रिकेट में प्रवेश का श्रेय ही तेंदुलकर को जाता है। उन्होंने तेंदुलकर के जबरस्त कौशल स्तर को स्वीकार करते हुए कहा कि उनसे मेरी तुलना ठीक नहीं है। कोहली ने कहा, आप केवल उन लोगों की तुलना कर सकते हैं जो तुलना के योग्य हैं। आप मेरी तुलना उस व्यक्ति से कर रहे हैं जिसकी वजह से मैंने पहली बार क्रिकेट खेलना शुरू किया। कौशल स्तर के मामले में मेरे पास कोई अवसर नहीं है।
गत वर्ष विश्व कप के दौरान जब विराट ने सचिन के एकदिवसीय में 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा था तब दर्शकों ने विराट का सचिन के प्रति सम्मान भी देखा था। अपना 50वां शतक लगाने के बाद कोहली ने अपना हेल्मेट उतारा और सबसे पहले तेंदुलकर ग्रेटेस्ट का ईशारा किया। विराट की सचिन के प्रति दिखाये सम्मान को सभी ने सराहा था। तब दर्शक दीर्घा में बैठे सचिन भी इस पर बेहद खुश दिखे। उन्होंने तालियां बजाकर विराट कोहली के रिकॉर्ड का स्वागत किया।