Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

IPL 2024 : अच्छे प्रदर्शन के बाद भी एक बार भी आईपीएल नहीं जीत पायी आरसीबी 

IPL 2024 : अच्छे प्रदर्शन के बाद भी एक बार भी आईपीएल नहीं जीत पायी आरसीबी 

Share this:

Despite good performance, RCB could not win IPL even once, Ipl 2024, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news  :विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) आईपीएल की सबसे बदकिस्मत टीम रही जो कई स्टार खिलाड़ियों के बाद भी एक बार भी खिताब नहीं जीत पायी है। 2008 से प्रारंभ हुए आईपीएल में आरसीबी के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा पर तीन बार फाइनल में स्थान बनाने के बाद भी ट्रॉफी नहीं जीत पायी। बल्लेबाजी की बात करें तो आईपीएल का हर बड़ा रिकॉर्ड उसके खिलाड़ियों के नाम है पर इसके बाद भी टीम नॉकआउट राउंड में वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाती जैसी उससे उम्मीद रहती है। इसका कारण कुछ खिलाड़ियों पर जरूरत से ज्?यादा निर्भरता, एक इकाई के तौर पर नहीं खेलना, दबाव में बिखरना और कुछ हद तक किस्मत का साथ न मिलना भी माना जा रहा है। वहीं आरसीबी के प्रशंसकों को उम्?मीद है कि इस बार उनके टीम के खिलाड़ी आईपीएल ट्रॉफी जीत सकते हैं। आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन और शतक जमाने का रिकॉर्ड आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम पर है। विराट टूनार्मेंट के 237 मैचों में अब तक सर्वाधिक 7263 रन बना चुके हैं इसमें सात शतक शामिल हैं! यही नहीं, आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी किंग कोहली के नाम पर है जिन्होंने 2016 के सीजन में चार सैकड़ों के साथ 973 रन बनाए थे। उनके अलावा कोई अन्य बैटर आईपीएल में 900 रन के आंकड़े को नहीं छू सका है। आरसीबी की ओर से 2011 से 2017 तक सात सीजन खेलने वाले गेल के नाम आईपीएल में सबसे अधिक निजी स्कोर और सबसे अधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है। 2013 के सीजन में उन्होंने आरसीबी की ओर से पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रन की धमाकेदार पारी खेली थी जो टूर्नामेंट का अब तक का टॉप स्कोर है। इस लीग की अब तक की दो सबसे बड़ी साझेदारियां भी भी आरसीबी के बल्लेबाजों के नाम हैं। इस टीम के विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी ने 2016 के सीजन में गुजरात लायंस के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की थी। आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से आरसीबी के ही हर्षल पटेल और ड्वेन ब्रावो के नाम पर है।

Share this: