Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच T20 मैच की सीरीज से केएल राहुल व कुलदीप बाहर, ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी और …

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच T20 मैच की सीरीज से केएल राहुल व कुलदीप बाहर, ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी और …

Share this:

India (भारत) और South Africa (दक्षिण अफ्रीका) के बीच 5 टी-20 मैच की सरीजी का आगाज कल (9 जून) से हो रहा है। पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगे हैं। टीम के कप्तान केएल राहुल और कुलदीप यादव चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया है। हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया है। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, “टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल को चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है, जबकि कुलदीप यादव कल शाम नेट्स में बल्लेबाजी करते समय अपने दाहिने हाथ पर चोट लगने के बाद टी20 सीरीज से बाहर हो जाएंगे।”

दोनों खिलाड़ी एनसीए को करेंगे रिपोर्ट

बयान में कहा गया, “अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने विकेटकीपर ऋषभ पंत को कप्तान और हार्दिक पांड्या को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया है।” हालांकि चयन समिति ने राहुल और कुलदीप की जगह किसी अन्य खिलाड़ी का नाम नहीं लिया है। दोनों क्रिकेटर अब एनसीए को रिपोर्ट करेंगे जहां मेडिकल टीम उनकी देखरेख करेगी।

भारत की टी20 टीम : ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

Share this: