भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को विश्व कप से पहले सिर में चोट लगी है। हालांकि अब वह ठीक हैं। हालांकि उनके विश्वकप टीम में बने रहने पर संशय बना हुआ है। आईसीसी की वेबसाइट के अनुसार, आगामी महिला 50 ओवर विश्व कप से पहले रविवार को अभ्यास मैच के शुरुआती दौर में मंधाना के सिर पर चोट लगी थी। रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान शबनम इस्माइल के बाउंसर से उनके सिर पर चोट लग गई थी।
इसके बाद मंधाना को टीम के डॉक्टर ने देखा और फिर वह रिटायर्ड हर्ट हो गई। मेडिकल स्टाफ के अनुसार मंधाना को कोई ज्यादा दिक्कत नहीं हुई थी, हालांकि वह ऐहतियात के तौर पर मैदान से बाहर चली गईं। इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान मैदान पर नहीं उतरी थी। भारत ने रविवार को अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका को 2 रन से हरा दिया।
Women’s World Cup cricket: Smriti Mandhana’s head injury in practice match, now…
Share this:
Share this: