Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Car For You : 6 लाख की यह SUB कार बन गई गेम चेंजर, मार्केट में ऐसे…

Car For You : 6 लाख की यह SUB कार बन गई गेम चेंजर, मार्केट में ऐसे…

Share this:

NISSAN Car Selling Increased Fastly : इतनी कम कीमत पर तो ग्राहकों को आकर्षित करेगी ही कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में निसान की Magnite कार की लगातार बिक्री बेहतर हो रही है और इसी गाड़ी ने भारत में निसान की पोजीशन को मजबूत बनाए रखा है। मार्च 2023 में कंपनी ने कुल 10,519 यूनिट्स की बिक्री की है।

भारत के घरेलू बाजार और निर्यात बाजारों में इसने 1 लाख से अधिक प्राप्त कर ली है। यह B-SUV सेगमेंट में पसंदीदा बनकर उभरी है, घरेलू और निर्यात बाजारों के लिए जिसे जापान में डिजाइन किया गया और भारत में इसका निर्माण हुआ है।

बिक्री के जारी नतीजे

मार्च महीने की बिक्री के नतीजे कार कंपनियों ने जारी कर दिए हैं। बात करें निसान मोटर इंडिया की तो कंपनी ने मार्च महीने (March 2023)में काफी बेहतर सेल की है। निसान ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कुल 94,219 गाड़ियों की थोक बिक्री दर्ज करने की घोषणा की है। कंपनी ने इस दौरान 23% बढ़त के साथ 33611 वाहनों की डोमेस्टिक थोक बिक्री और 60,608 यूनिटों का निर्यात दर्ज किया है।

बिक्री में 73% की वृद्धि

इस कंपनी ने मार्च 2023 में कंपनी ने कुल 10,519 यूनिट्स की थोक बिक्री करते हुए 73% बढ़त प्राप्त की है, इसी तरह, घरेलू थोक बिक्री का आंकड़ा 3260 यूनिटों का रहा और 7259 यूनिटों का निर्यात किया गया। पिछले साल, मार्च 2022 के दौरान, घरेलू बाजार में 3007 यूनिटों की बिक्री हुई थी और 4976 यूनिटों का निर्यात किया गया था तथा उस माह थोक बिक्री में 31% की बढ़त दर्ज कराई गई थी।

सर्वश्रेष्ठ शाखा सुरक्षा फीचर्स 

अप्रैल, 2023 को BS6 स्टेज 2 एमिशन नॉर्म्स (BS6 Stage 2 emission norms) के लागू होने से पहले ही निसान ने समीक्षाधीन माह के दौरान, मैगनाइट का BS6 स्टेज 2 RDE-अनुपालक वर्ज़न बाजार में पेश कर दिया है। 2023 निसान मैगनाइट के सभी वेरिएंट्स में अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ सुरक्षा फीचर्स जोड़े गए हैं जो GNCAP 4.0 रेटिंग के साथ आते हैं।

Share this: