New Delhi News : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जमाने में दुनिया बेहद स्मार्ट होती जा रही है। अब AI से जुड़ी स्मार्टनेस की इस नई कड़ी में फ्रीज भी जुड़ रहा है। जैसे आपके फ्रीज में रखा सामान ख़त्म हो गया है या किसी ने बिना बताए आइसक्रीम या केक सफाचट कर दे रहा हैं। आप समझ तो जाते हैं कि इसमें किसी बाहरी का हाथ नहीं है। पर जरा सोचिए कि इसपर नज़र रखने वाला AI अगर आपको बता दे कि फ्रीज में रखे सामान पर किसने हाथ साफ किया है, तब आपके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहेगा। AI बताएगा कि फ्रीज का सामान ख़त्म हो गया है फिर आप इसे जल्द मंगा सकते हैं। कुछ ऐसे ही आश्चर्यजनक अत्याधुनिक फीचर के साथ सैमसंग ने अपना नया रेफ्रिजरेटर लॉन्च किया है। इसमें कई फैसिलिटी है,जो आपके फ्रीज को बनाता है स्मार्ट !
ये भी पढ़े:Tata का नया पोर्टेबल एसी, किचन से लेकर कमरा कहीं भी होगा फिट , कूलिंग में भी हिट
आपके मोबाइल या दरवाजे की घंटी भी इंडिकेट करेगा AI
मसलन कई बार आप रसोई में बिजी रहते है और बेड पर रखे फोन की घंटी बज रही होती है, ऐसे में जब फोन बजेगा तब यह नया फ्रीज आपको बता देगा कि आपका फोन बज रहा है। या उस बीच आपके दरवाजे का बेल कोई बजा रहा रहा है, तब उसकी भी जानकारी आपको आसानी से हो मिल जाएगी। यह सारा कमाल AI के नए फीचर की वजह से है। AI का नया फीचर यह भी बताएगा कि आपके फ्रिज में जो सामान रखा हुआ है उससे कौन सा डिश बन सकता है, उसकी रेसिपी इससे आसानी से मिल जाएगी। AI के इस्तेमाल से बिजली की तो बचत होगी ही बल्कि खाने की भी बर्बादी को रोका जा सकता है। आपकी इस पहल से सामानों की बचत तो होगी ही, एनवायरमेंट की सुरक्षा में हम अपना एक सकारात्मक रोल निभा पायेंगे।