Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

हिन्दू उत्पीड़न के विरुद्ध अगरतला में बांग्लादेशी दूतावास पर विरोध, प्रदर्शनकारी परिसर में घुसे

हिन्दू उत्पीड़न के विरुद्ध अगरतला में बांग्लादेशी दूतावास पर विरोध, प्रदर्शनकारी परिसर में घुसे

Share this:

Agartala News: अगरतला में बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त के कार्यालय के सामने हिन्दू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में और इस्कॉन सदस्य चिन्मय दास प्रभु की रिहाई की मांग को लेकर सोमवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारी परिसर के अंदर भी घुस आये और विरोध स्वरूप बांग्लादेश का झंडा फाड़ दिया और तोड़-फोड़ भी की।
इस विरोध प्रदर्शन में “हिन्दू संघर्ष समिति” के साथ ही विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हिन्दू नेता और इस्कॉन सदस्य चिन्मय दास प्रभु को अवैध रूप से गिरफ्तार किया है। उन्होंने उन्हें खाना भी नहीं दिया। यह पूरी तरह से अवैध और अमानवीय है। उन्होंने चिन्मय दास प्रभु की तत्काल रिहाई की मांग की। हिन्दू होने के नाते, बांग्लादेश में रहनेवाले हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हमले बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि भारत में मुसलमान तथा अन्य किसी भी अल्पसंख्यक पर कोई अत्याचार नहीं किया जाता है। वे यहां शांतिपूर्ण तरीके से रह रहे हैं।

इस्कॉन नेता की रिहाई तक यूनुस सरकार का विरोध जारी रहेगा

उन्होंने कहा कि हम यहां अपने मुस्लिम भाइयों और बहनों पर हमला नहीं कर रहे हैं। फिर वे हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं? उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जब तक यूनुस सरकार इस्कॉन नेता को रिहा नहीं करती, तब तक विरोध जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए नेताओं ने कहा कि हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हमले काफी बढ़ गये हैं। उन्होंने कहा कि वे इस तरह के कृत्यों की कड़ी निन्दा करते हैं।
ज्ञात हो कि त्रिपुरा बांग्लादेश के साथ 856 किलोमीटर लम्बी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है। यहां पड़ोसी देश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हमलों के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने मोहम्मद यूनुस के पुतले भी जलाये। त्रिपुरा में हर तरफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

Share this: