83 year old man suffering from cancer becomes father, 35 year old wife gives birth to son : अर्जेंटीना के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने खुलासा किया कि वह 83 साल की उम्र में पिता बना है। इस बुजुर्ग व्यक्ति का नाम अल्बर्टो कोर्मिलिएट है, वह पेशे से न्यूट्रीशन एक्पर्ट हैं। उनकी पत्नी उनसे उम्र में आधे से भी कम उम्र की हैं, उनका नाम एस्टेफानिया पासक्वीनी है और उनकी उम्र 35 साल है। एस्टेफानिया फर्टिलिटी इलाज के बाद गर्भवती हुईं हैं।
वैसे अल्बर्टो की उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है। लेकिन उनको विश्वास है कि वह अपने बेटे एमिलियो का पालन पोषण अच्छी तरह से कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि जिंदगी अनंत नहीं है। लेकिन यह छोटा बच्चा यहां हैं और मैं इसके साथ तब तक रहूंगा, जब तक समय है।
अल्बर्टो ने कहा, यही कारण है कि वह हर दिन पूरी तरह इंजॉय करते हैं, जिंदगी के शॉर्ट टर्म प्लान बनाते हैं।
बच्चे के लिए रिकॉर्ड कर रहे मैसेज
भविष्य के बारे में सोचने पर अल्बर्टो कहते हैं कि वह ऑर्डियो मैसेज बेटे के लिए रिकॉर्ड कर रहे हैं, ताकि वह भविष्य में उन्हें सुन सके. हालांकि, वह अभी बच्चा है, लेकिन उसका एक फोन नंबर है। इसमें व्हाट्सऐप है। इसमें वह ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड करते हैं और वीडियो मैसेज भी भेजते हैं। वैसे कपल ने अपने 9 महीने के बेटे को चीनी भाषा सिखाने के लिए ट्यूटर भी हायर किया है। अल्बर्टो ने कहा कि वह उसको चीनी इसलिए सिखा रहे हैं क्योंकि यह ‘भविष्य की भाषा’ है। बेटे को ऑर्गन बजाना भी सिखा रहे हैं.
अल्बर्टो को दो बेटे और तीन पोतियां हैं
अल्बर्टो के दो बेटे रेनी और एड्रियन हैं। वहीं उनकी तीन पोतियां हैं। उनकी पहली पत्नी मोनिका अरबोरगास्ट की मौत 2017 में हुई थी। अल्बर्टो अर्जेंटीना के रहने वाले हैं. उनको साल 2012 में कोलन कैंसर हुआ था। लेकिन सर्जरी के बाद उनके ट्यूमर को हटा दिया गया था।