Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Good news : पारा शिक्षकों को ईपीएफ और मानदेय में चार प्रतिशत वार्षिक वृद्धि का लाभ शीघ्र मिलेगा 

Good news : पारा शिक्षकों को ईपीएफ और मानदेय में चार प्रतिशत वार्षिक वृद्धि का लाभ शीघ्र मिलेगा 

Share this:

Ranchi Jharkhand news : पारा शिक्षकों (para teachers) को नियमावली के अनुसार मानदेय में चार प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि का लाभ (benefits) मिलेगा। इसे लेकर शीघ्र ही आदेश जारी होगा। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (Jharkhand Education Project Council) की राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी (Kiran Kumari Pasi) ने यह आश्वासन प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल को दिया।

 मृत पारा शिक्षकों के परिवार को कल्याण कोष का लाभ

उन्होंने कहा कि नियमावली लागू (rules apply)  होने के बाद मृत पारा शिक्षकों (para teachers) के परिवार को नियम के अनुसार कल्याण कोष का लाभ दिया (benefits) जाएगा। पारा शिक्षकों को ईपीएफ का लाभ देने को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है। सीटेट को जेटेट के समतुल्य लाभ पर निदेशक ने सचिव से विचार-विमर्श करने का आश्वासन दिया। अनुकंपा के लाभ देने के प्रविधान को लचीला बनाने पर उन्होंने कहा कि इसपर विभागीय मंत्री ही निर्णय लेंगे। यह भी तय हुआ कि आकलन परीक्षा (assessment test) की तिथि व अंकों के निर्धारण पर जैक व पारा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ संयुक्त बैठक बुलाई जाएगी। इस परीक्षा (exam) में वैसे पारा शिक्षक भी शामिल हो सकेंगे, जिनके डीएलएड के प्रमाणपत्र (certificate)  में पूर्व में एनसी दर्ज किया गया था। बता दें कि एनआइओएस ने अब इसे क्लीयर कर दिया है। प्रतिनिधिमंडल में मोहम्मद सिद्दीक शेख,विकास कुमार चौधरी, सुमन कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह आदि शामिल थे। 

Share this: