– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

National: विदेशी सांप और अजगर की तस्करी करनेवाला मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार

63eb9719 907c 465d 9405 e0b6872b3ee1

Share this:

national: smuggler of exotic snakes and pythons arrested from Mumbai airport,  Top National news, National update, Mumbai news, latest National Hindi news: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर एक शख्स को विदेशी सांप और अजगर की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। डीआरआई की टीम ने उसके पास से नौ अजगर, दो सांप जब्त किए हैं। इसके बाद डीआरआई ने इन सांप और अजगरों को वापस विदेश भेजने का प्रबंध किया है। डीआरआई सूत्रों के अनुसार उनकी टीम मुंबई एयरपोर्ट पर नियमित तलाशी ले रही थी। इसी दौरान बैंकाक से आया एक शख्स संदिग्ध अवस्था में दिखा। 

सांपों और अजगरों के बारे में पूछताछ की

उस शख्स की तलाशी के दौरान उसके बैग के एक डिब्बे में 09 अजगर (पायथन रेगियस) और दो सांप (पैंथरोफिस गुट्टाटस) पाये गये। इसे सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत जब्त कर लिया गया। वन्यजीव अपराध नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने जब जब्त किये गये सांपों और अजगरों के बारे में पूछताछ की तो वे विदेश के पाये गये।अधिकारियों का कहना है कि यह आयात नीति का उल्लंघन है, इसलिए अजगर और सांप को वापस बैंकॉक भेजा जायेगा। फिलहाल बरामद सांप और अजगरों को एयरलाइन को सौंप दिया गया है और एयरलाइन की मदद से इन्हें वापस बैंकॉक भेजा जायेगा। इस मामले में गिरफ्तार शख्स से गहन छानबीन की जा रही है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates