– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Old Is Gold : गजब की कुर्सी, खरीदी गई थी ₹4000 में, नीलामी में बिक गई 82 लाख रुपए में…

aac29d72 d127 46f0 8235 13820a61f54b

Share this:

Old is Gold, Antique Chair, Purchased In Rs 4000, Sold in 82 Lakhs : नए जमाने में पुराने जमाने के चीजों की कीमत शौकीन लोग अपने तरीके से लगाते हैं। इसीलिए पुराने समय की चीजें की कीमत सोने की कीमत से आंकी जाती है और ओल्ड को गोल्ड कहा जाता है। दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जिनको पुराने सामान को कलेक्ट करने का शौक होता है। यही वजह है कि पुरानी चीजों की अक्सर नीलामी होती रहती है और उनका भरी-भरकम दाम भी मिलता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक ताजा मामले में ऐसी पुरानी कुर्सी लगभग 82 लाख रु में बिकी है। जिस व्यक्ति ने इस कुर्सी की नीलामी की है, उसने इस कुर्सी को केवल 4 हजार रु में खरीदा था।जस्टिन मिलर के हवाले से बताया गया है कि उसको पुरानी चीजों का काफी शौक रहा है। इसी वजह से फेसबुक मार्केटप्लेस पर कुर्सी दिखते ही उसे यह काफी विशेष लगी।

अमेरिकी टिकटॉकर हैं जस्टिन मिलर

जस्टिन मिलर एक अमेरिकी टिकटॉकर हैं। उन्हें अचानक फेसबुक मार्केटप्लेस पर एक पुरानी कुर्सी दिख गई थी। मिलर ने उस कुर्सी खरीद ली। उसके बाद मिलर ने जब गूगल पर छानबीन की तो उसने पाया कि कुछ वक्त पहले एक वैसी ही कुर्सी लगभग 1 करोड़ 60 लाख रुपये में बिकी थी। जब उसने इस कुर्सी की मरम्मद कराई तो फिर उसको इस कुर्सी की मरम्मद कराने में लगभग 2.5 लाख रु का खर्च आया। मिलर ने उसके बाद नीलामी के लिए फाइन आर्ट कंपनी सोथेबी से संपर्क किया। सोथेबी को अनुमान था कि कुर्सी लगभग 25 लाख से 30 लाख रु में बिक सकती है।

इस तरह शुरू हुई नीलामी

जब इस कुर्सी की नीलामी शुरू हुई तो लगभग सभी लोग हैरान रह गए थे। इसकी नीलामी लगभग 28 हजार डॉलर से शुरू हुई थी। यह नीलामी बढ़ते बढ़ते लगभग 85 हजार डॉलर यानी लगभग 70 लाख रु पर पहुंच गई। इसमें नीलामी के चार्जेस जोड़ने के बाद यह पर इसकी कुल कीमत 1 लाख डॉलर यानी लगभग 82 लाख रु से अधिक हो गई। इस तरह मिलर ने 4 हजार रुपये की कुर्सी से 82 लाख रुपये कमा लिए।

Share this:




Related Updates


Latest Updates