– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Dharm or adhyatm : क्या आप भी रक्षाबंधन के बाद अपनी कलाई से उतार कर फेंक देते हैं राखी? यदि हां तो भूलकर भी न करें ऐसी गलती, क्योंकि…

d3ce0b0b 4cba 47a1 b058 9f8fb14b8bed

Share this:

Dharma-Karma, Spirituality, Astrology, Dharm – adhyatm, religious, rakshabandhan  : रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहन भाई की कलाई में राखी बांधती है तो भाई बहन को उपहार देने के साथ उसकी रक्षा का वचन देता है। अब सवाल उठता है कि राखी बंधवाने के बाद आप अगले दिन इस राखी का क्या करते हैं। अगर आप भी राखी बंधवाने के बाद अगले दिन उसे उतार कर फेंक देते हैं तो ऐसा करने से बचें। ऐसा करने से भाई- बहन के रिश्ते पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है। राखी बांधने से लेकर उसे उतारने तक कुछ वास्तु नियम होते हैं, जिनका ध्यान रखना अति आवश्यक हो जाता है। आइए जानते हैं कि रक्षाबंधन के बाद राखी का क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

राखी को अपने घर में कतई न रखें

अगर राखी खंडित हो गई है या फिर टूट गई है, तब उसे घर में न रखें, बल्कि किसी पेड़ के नीचे या जल में अर्पित कर दें।

ध्यान रखें कि राखी टूटे नहीं

राखी उतारते समय ध्यान रखें कि वह टूटे नहीं। बहुत से लोग राखी को उतारने के चक्कर में उसे तोड़ देते हैं। ऐसा हमें हरगिज़ नहीं करना चाहिए। इससे भाई – बहन में संबंध विच्छेद होने का खतरा बना रहता है।  साबुत राखी को लाल कपड़े में बांधकर ऐसी जगह पर रखें जहां भाई बहन से जुड़ी वस्तुएं रखी हों।

बहते जल में प्रवाहित करें

नई राखी पहनने के बाद उसे अगले दिन उतार कर लाल कपड़े में बांधकर उसे पूजा के स्थान पर रखें। एक साल बाद यानी अगले रक्षाबंधन के मौके पर पुरानी राखी को बहते जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से भाई बहन के  रिश्ते में प्रगाढ़ता और मजबूती आती है।

घर की बरकत और रिश्ते में प्यार बढ़ता है 

वास्तु शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि खंडित राखी को सिक्के के साथ पेड़ के नीचे रखने अथवा जल में बहाने से घर की बरकत और रिश्ते में प्यार बढ़ता ही जाता है। 

बांधा हुआ रक्षा सूत्र

राखी बहन का बांधा हुआ रक्षा सूत्र होता, जिससे भाई की हर स्थिति में रक्षा होती है। ऐसे में त्योहार समाप्त होने के बाद भी  इसे संभालकर रखना चाहिए।

अगले रक्षाबंधन तक सुरक्षित रखें

राखी को अगले साल के रक्षाबंधन तक सुरक्षित रखें। फिर अगले साल जब रक्षाबंधन का त्योहार आए तो इस राखी को जल में प्रवाहित कर दें।

Share this:




Related Updates


Latest Updates