Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Happy Traveling : यहां रहना-खाना सब फ्री, मन है तो घूम आइए बिना पैसे के, मत दबाइए यात्रा की तमन्ना

Happy Traveling : यहां रहना-खाना सब फ्री, मन है तो घूम आइए बिना पैसे के, मत दबाइए यात्रा की तमन्ना

Share this:

Travelling For Pleasure : घुमक्कड़ी जिंदगी को आनंद ही नहीं देती है, ज्ञानवर्धन भी करती है। बहुत बार पैसे के अभाव में घूमने-फिरने की चाह मन में दब जाती है। आने-जाने में खर्च स्वाभाविक, लेकिन किसी शहर में मुफ्त में रहने और खाने को मिल जाए और घूमने की व्यवस्था भी हो जाए तो क्या कहना। अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन हैं तो आपके लिए भारत की कई ऐसी जगहें हैं, जहां पर खाना-रहना सब कुछ मुफ्त मिल सकता है। मतलब कम खर्च में यात्रा का आनंद उठाया जा सकता है। यह सुनकर आपको यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह सच है। तो चलिए जानते हैं उन स्थानों के बारे में, जहां का ट्रिप प्लान (free trip) करते हुए बजट को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दो सबसे जरूरी चीजें आपको मिल ही रही हैं फ्री में- खाना और रहना। अब जान लीजिए इन जगहों के बारे में।

मणिकरण साहिब गुरुद्वारा : हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) निकल रहे हैं घूमने तो आप मणिकरण साहिब गुरुद्वारा (Manikaran Sahib Gurudwara) में जाकर रुक सकते हैं। यहां पर न सिर्फ आपको खाना रहना बल्कि पार्किंग की भी सुविधा मुफ्त में मिलेगी। अगर आप अपनी गाड़ी से जा रहे हैं तो आपको पार्किंग की टेंशन लेनी की जरूरत नहीं है।

आनंद आश्रम : केरल की यात्रा पर निकल रहे हैं तो आपको हरियाली के बीच स्थित यह आनंद आश्रम (Anand ashram) रुकने के लिए बेस्ट है। यहां पर आपको 3 समय खाना मिलेगा। यह भोजन कम तेल मसालों से तैयार किए जाते हैं जो आपकी सेहत को खराब होने से बचाए रखेगा।

गीता भवन : ऋषिकेश घूमने जाने का मन बना रहे हैं तो गीता भवन (Gita Bhawan) में जाकर रुक सकते हैं। यह आश्रम 1000 कमरों का है। यहां पर सत्संग और योग का भी सेशन कराया जाता है। यह गंगा नदी के किनारे स्थित है। यहां से आप प्राकृतिक खूबसूरती का भी आनंद उठा सकते हैं।

ईशा फाउंडेशन : यह फाउंडेशन कोयंबटूर से लगभग 40 किलो मीटर की दूरी पर है। यहां पर भगवान शिव का एक खूबसूरत स्टैच्यू भी है। यहां पर आप अपनी स्वेच्छा से दान कर सकते हैं। ईशा फाउंडेशन (Isha Foundation) सामाजिक कार्यों की दिशा में काम करता है।

Share this: