Indian railway vande Bharat express : अप्रैल से बंगाल को दो और बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल सकती है। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, परंतु इस आशय के संकेत जरूर मिले हैं। जहां तक इन ट्रेनों की रूट की बात है तो सूत्रों का दावा है कि इन ट्रेनों में से एक हावड़ा-पटना रूट जबकि दूसरे हावड़ा और वाराणसी के बीच चलेगी। वर्तमान में बंगाल में एक बंदे भारत एक्सप्रेस चलती है। अब सोशल मीडिया पर चल रहे इस दावे में कितनी सच्चाई है यह वक्त बतलायेगा और इसके लिए करना होगा इंतजार।
दूर तक जाने वाली इन ट्रेनों में स्लीपर कोच भी संभव
सबसे तेज गति से दौड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन में अब स्लीपर कोच भी जुड़ेंगे। बताया जा रहा है कि स्लीपर कोच उन्हीं ट्रेनों में जुड़ेंगे, जिसका संचालन पांच घंटे से ज्यादा और 400 किलोमीटर से अधिक दूरी वाले स्टेशनों के लिए हो रहा है। स्लीपर कोच को जोड़ने से यात्री रियायती दर पर सफर करेंगे और रेलवे की आय में भी बढ़ोतरी होगी। जिन ट्रेनों में स्लीपर कोच लगेंगे, उसकी स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी। आपको बता दें कि इस ट्रेन में वर्तमान में चेयर सेटिंग की ही व्यवस्था है।
52 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है यह ट्रेन
कोलकाता में जो वंदे भारत ट्रेन वर्तमान में चल रही है, उसका परिचालन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच हो रहा है। यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर हर दिन चलती है, जो सुबह 5:55 पर हावड़ा से चलकर दोपहर 1:25 बजे जलपाईगुड़ी पहुंचती है। वापसी में यह ट्रेन 3:05 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से चलकर रात्रि 10:35 बजे हावड़ा पहुंचती है। रेलवे को उम्मीद है कि हावड़ा न्यू जलपाईगुड़ी के बीच रेल ट्रैक के नवीकरण के बाद इस यात्रा में और कम समय लगेगा। इस ट्रेन की विशेषताओं की बात करें तो यह ट्रेन 52 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, जहां दुनिया की दूसरी ट्रेनें 54 से 660 सेकंड का समय लेती है।