Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

रक्षा मंत्री एयरो इंडिया के मद्देनजर राजदूतों के साथ 10 जनवरी को करेंगे गोलमेज बैठक

रक्षा मंत्री एयरो इंडिया के मद्देनजर राजदूतों के साथ 10 जनवरी को करेंगे गोलमेज बैठक

Share this:

New Delhi: एशिया की सबसे बड़ी हथियारों की प्रदर्शनी ‘एयरो इंडिया’ के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को नयी दिल्ली में राजदूतों के साथ गोलमेज बैठक की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 150 से अधिक मित्र देशों के राजदूतों और उच्चायुक्तों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है। बैठक में उन्हें एयरो इंडिया के प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जायेगी। सम्बन्धित देशों के वरिष्ठ नेतृत्व को रक्षा मंत्री की ओर से व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया जायेगा।
एशिया के सबसे बड़े एयरो शो एयरो इंडिया का 15वां संस्करण 10 से 14 फरवरी तक कर्नाटक के बेंगलुरु में एयर फोर्स स्टेशन, येलहंका में होगा। पांच दिवसीय कार्यक्रम में पूर्वावलोकन कार्यक्रम, उद्घाटन समारोह, रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन, सीईओ राउंड-टेबल, आईडीईएक्स स्टार्ट-अप समारोह, शानदार हवाई प्रदर्शन, इंडिया पैवेलियन से युक्त एक बड़ा प्रदर्शनी क्षेत्र और वैमानिकी कंपनियों का व्यापार मेला होगा। इस बार की थीम ‘द रनवे टू ए बिलियन आॅपर्च्युनिटीज’ रखी गयी है, जिसमें विदेशी और भारतीय फर्मों के बीच साझेदारी बनाने और स्वदेशीकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के नए मार्ग तलाशने पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा।
एयरो इंडिया में वैमानिकी और रक्षा क्षेत्र में विश्व के अग्रणी उद्योगों से बड़ी संख्या में प्रदर्शक शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री, रक्षा राज्यमंत्री, चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ और सचिव स्तर पर कई द्विपक्षीय बैठकें आयोजित की जायेंगी। मित्र देशों के साथ रक्षा और एयरोस्पेस सम्बन्धों को मजबूत करने पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा, ताकि साझेदारी को अगले स्तर तक ले जाने के लिए नये रास्ते तलाशे जा सकें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोलमेज सम्मेलन से विदेशी मूल उपकरण निर्माताओं को भारत में विनिर्माण के लिए उचित मंच मिलने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम में वैश्विक सीईओ, घरेलू सार्वजनिक उपक्रमों के सीएमडी और भारत की प्रमुख निजी रक्षा एवं एयरोस्पेस विनिर्माण कम्पनियों के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भाग लेंगे।

Share this: