Dhanbad news: बीसीसीएल अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब पूर्वी झरिया क्षेत्र ने जीता। बुधवार को जेलगोरा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में पूर्वी झरिया क्षेत्र ने ब्लॉक 2 क्षेत्र को 53 रनों से हराकर चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। टॉस ब्लॉक 2 ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पूर्वी झरिया क्षेत्र 20 ओवर मे 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए ।पूर्वी झरिया की ओर से सिद्धार्थ सुमन ने 90 रन और अनुज कुमार मंडल ने 47 रनो का योगदान दिया। ब्लॉक 2की तरफ से बोलिंग करते हुए बबलू कुमार, गोपाल दास, उमेश प्रसाद और कुलदीप ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। जवाबी पारी खेलते हुए ब्लाक 2 की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 119 रन ही बना सकी और 53 रनों से यह मैच हार गई। ब्लॉक 2की तरफ से बैटिंग करते हुए गोपाल दास ने 34 रन, अमित कुमार ने 14 रन बनाए ।पूर्वी झरिया क्षेत्र की तरफ से बोलिंग करते हुए देवेंद्र कुमार ने तीन विकेट, किसलय कुमार ने चार विकेट प्राप्त किया ।आज के इस मैच में मैन ऑफ द मैच पूर्वी झरिया क्षेत्र के सिद्धार्थ सुमन को पूर्वी झरिया के जी ऍम निखिल त्रिवेदी ने प्रदान किया । पारितोषिक वितरण लोदना एरिया के महाप्रबंधक निर्झर चक्रवर्ती और पूर्वी झरिया क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री निखिल त्रिवेदी ने किया। समारोह का संचालन लोदना क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक दीपक कुमार सिंह ने किया । इस मौके पर लोदना क्षेत्र के और पूर्वी झरिया क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बीसीसीएल अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब पूर्वी झरिया क्षेत्र ने जीता
Share this:
Share this: