Ranchi news : राजधानी पुलिस ने नकली नोटों के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपित अरगोड़ा थाना क्षेत्र में नकली नोट खपाने की तैयारी में थे। इनके पास से 500 के 4.99 लाख के नकली नोट, एक स्कूटी और छह मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सूचना मिली थी कि अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कुलदीप स्कूल गली में कुछ युवक नकली नोटों का कारोबार कर रहे हैं। साथ ही, किसी ग्राहक को नकली नोट सप्लाई करनेवाले हैं। सूचना के बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों में साहिल कुमार उर्फ करण, मो. साबिर उर्फ रजा और अब्बू हुजैफा उर्फ अफरीदी शामिल हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के जरिये एक संगठित गिरोह बना कर करीब एक वर्ष से जाली नोटों के माध्यम से धोखाधाड़ी का कार्य किया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपितों का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है।