Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

INVESTMENT : Google ने रूस से निकलकर पोलैंड में किया 700 मिलियन डॉलर का निवेश, जानिए Reason…

INVESTMENT : Google ने रूस से निकलकर पोलैंड में किया 700 मिलियन डॉलर का निवेश, जानिए Reason…

Share this:

World की दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने यूक्रेन पर आक्रमण के बीच रूस में सभी विज्ञापनों की बिक्री पर रोक लगा दी। इसके बाद 7 मार्च को पोलैंड की राजधानी में एक आधुनिक कार्यालय परिसर, ‘द वारसॉ हब’ की खरीद और विकास में लगभग 700 मिलियन डॉलर का Investment (निवेश) करने का एलान किया। गूगल पिछले साल एक किरायेदार के रूप में वारसॉ हब में चला गया था, वहां एक नया कार्यालय खोल रहा था।

यूरोप में Cloud Technology की सबसे बड़ी साइट

पोलैंड के कंट्री डायरेक्टर मैग्डेलेना कोटलार्की ने कहा, “यह पहले से ही यूरोप में क्लाउड प्रौद्योगिकियों पर काम करने वाली हमारी सबसे बड़ी साइट है। इस नए निवेश के साथ, वारसॉ में हमारी साइटों में हमारे पास भविष्य के विकास की संभावना के साथ 2500 कर्मचारियों की क्षमता होगी।” कंपनी देश में 1000 से अधिक गूगलर्स को रोजगार देती है।
पिछले हफ्ते, गूगल ने घोषणा की थी कि वह पोलैंड में आने वाले यूक्रेन में युद्ध से शरणार्थियों की मदद करने वाले स्थानीय संगठनों को 10 मिलियन डॉलर प्रदान करेगा।

Share this: