Russian Army यूक्रेन में भयंकर तबाही मचा रही है। युद्ध के सातवें दिन 2 मार्च को उसने यूक्रेन की राजधानी कीव की मिलिट्री एकेडमी और खारकीव के पुलिस मुख्यालय पर हमला किया है। ज़ोटेमर के कई रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया गया है। इंटरनेशनल मीडिया के मुताबिक राजधानी कीव और दूसरे बड़े शहर खार्किव में रूसी तोपों ने काफी जान-माल की क्षति पहुंचाई है।
यूक्रेन के प्रेसिडेंट ने 6000 रूसी सैनिक मारने का किया दावा
उधर, न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वालोडिमिर जेलेंस्की का कहना है कि युद्ध के 6 दिनों में करीब 6 हजार रूसी सैनिक मारे गए हैं। वहीं, कीव से करीब 30 किलोमीटर दूर बुच से एक तस्वीर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि यहां रूसी सैनिकों को भारी नुकसान पहुंचाते हुए यूक्रेन के सैनिकों ने क्षतिग्रस्त वाहनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है।
यूक्रेन में अब भी फंसे हैं हजारों भारतीय
यूक्रेन में अब भी हजारों भारतीय फंसे हैं। वहां से भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार ने ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत कोशिशें तेज कर दी हैं। इसके तहत पोलैंड में भारतीय दूतावास के अधिकारियों को बॉर्डर चेक प्वाइंट्स पर तैनात किया गया है। यहां पर ये अधिकारी सभी भारतीय को रिसीव कर वतन वापसी में मदद करने का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। भारत से लगातार कई फ्लाइट्स यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जा रही हैं, जहां से यूक्रेन बॉर्डर पर आए भारतीयों को वापस भारत लाया जा रहा है। इस काम में इंडियन एयर फोर्स के विमान को भी लगा दिया गया है।