Jharkhand Update News, ,Ranch, JAC 10th, 12 th are Being Examined : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन रविवार से शुरू कर दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि मई महीने के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी होगा। कॉपियों के मूल्यांकन के लिए राज्य में कुल 66 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ये परीक्षा केंद्र 19 जिलों में बनाए गए हैं। मैट्रिक की कॉपियों की जांच के लिए 35 और इंटर की कॉपियों की जांच के लिए 31 केंद्र बनाए गए हैं। इस साल मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में आठ लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट पहले जारी होगा। इसके बाद इंटर आटर्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
70 कॉपियों का मूल्यांकन रोजाना
मैट्रिक, इंटर की परीक्षा में 40 अंकों की परीक्षा ओएमआर शीट व 40 अंक की उत्तरपुस्तिका पर ली गई थी। 80 अंक की परीक्षा होने पर एक परीक्षक एक दिन में अधिकतम 35 कॉपी का मूल्यांकन करते थे। परीक्षक केवल उत्तरपुस्तिका पर ली गई कॉपियों की जांच करेंगे। ऐसे में एक दिन में अधिकतम 70 कॉपी का मूल्यांकन परीक्षक करेंगे।