Bihar Update News, Siwan 70 Lakhs Looted From Jewellery Shop In Open Light : बिहार में अपराधियों का दुस्साहस रह रहकर देखने को मिलते रहता है। मर्डर और लूट की घटनाएं आम हो गई हैं। ताजा मामला सीवान में अपराधियों द्वारा एक ज्वेलरी शॉप पर लूटपाट का सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को बदमाश 67 लाख के सोने-चांदी के जेवर और तीन लाख से अधिक कैश दिनदहाड़े लूट कर फरार हो गए। ज्वेलरी शॉप में लूटपाट का वीडियो भी सामने आया है। लूट की वारदात एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के उसरी बुजुर्ग इलाके की है। सोमवार दोपहर करीब एक बजे उसरी बुजुर्ग में सिमी ज्वेलर्स में हथियार से लैस तीन बाइक पर सात की संख्या में बदमाश आए और हथियार के बल पर लूटपाट की।
वीडियो में दिख रहा है कि दुकान में मालिक और ग्राहक बैठे हुए हैं। एक-एक कर दुकान के अंदर 5 बदमाश घुसते हैं। दो बाहर खड़े रहते हैं। सभी के हाथों में पिस्टल भी दिखाई दे रही है। पहले 2 लोग काउंटर के अंदर घुस जाते हैं। बाकी के तीन सभी को धमकाने लगते हैं। बदमाश अपने साथ झोला भी लेकर आए थे। सभी दुकान के काउंटर में रखा कैश झोले में भरते हैं। इसके बाद सोने-चांदी के गहने भी बैग में रखते हैं। जाते-जाते वो ग्राहकों के साथ भी लूटपाट करते हैं।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
पीड़ित दुकानदार जुगुल कुमार सोनी घटना के बाद दहशत में हैं। बदमाशों ने दुकान से 900 ग्राम सोने का जेवर और 25 किलो चांदी के जेवर, जिसका दाम 45 लाख और 12 लाख रुपए है। वहीं, 3 लाख 63 हजार रुपए कैश भी लूट ले गए। हालांकि पहले छह लाख के जेवर लूटने की बात कही जा रही थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ फिरोज आलम ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद है। उसके आधार पर जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।