Uttarakhand News Update, Rishikesh, Karnprayag, Railway Line : उत्तराखंड में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का निर्माण कार्य इन दिनों युद्ध स्तर पर जारी है। प्रोजेक्ट के टनल निर्माण के लिए किए जा रहे हेवी ब्लास्टिंग के कारण आसपास के कई गांवों में मकानों, खेतों में बड़ी दरारें आ गई हैें। इससे नाराज ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर टनल का निर्माण कार्य रुकवा दिया।
खेतों खलिहानों में दरारें
दरअसल टनल निर्माण के लिए किए जा रहे हेवी ब्लास्टिंग के कारण नरेन्द्र नगर विकासखंड के गांव अटाली, बल्दियाखान व कौडियाला क्षेत्र में मकान, चौक, खेत औ खलिहानों में भारी दरारें आ गयी हैं। पेयजल स्रोत सूखने के कगार पर पहुंच गए हैं। ब्लास्टिंग के कारण चौड़ी हो रही मकानों की दरारें देख ग्रामीण दहशत में हैं। अक्सर रात को टनल निर्माण में हो रहे ब्लास्टिंग से मकानों के हिलने के कारण दहशतजदा ग्रामीण रात को बाहर निकल पड़ते हैं।
सूख रहे हैं पानी के स्रोत
टनल निर्माण से पानी के स्रोत भी बेहद पतले पड़ते और सूखते जा रहे हैं। सर ढकने को मकान और प्यास बुझाने को पेयजल जैसे भारी संकट को देखते हुए, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन और आरबीएनएल अधिकारियों को वर्ष 2021 से लगातार समस्याओं से अवगत कराया। इसमें मुआवजा से लेकर विस्थापन की मांग की, मगर ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। आखिरकार गुस्साए ग्रामीणों ने मकानों, खेतों का मुआवजा दिलाये जाने के साथ विस्थापन की मांग को लेकर 3 अप्रैल से टनल पर काम रुकवाने के साथ मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया।