Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Education news: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षार्थियों के लिए किये अहम बदलाव

Education news: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षार्थियों के लिए किये अहम बदलाव

Share this:

Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, CBSE, education news, 10th and 12th board, exam update, CBSE board exam : सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षार्थियों के लिए अहम सूचना जारी की है। इस सूचना के मुताबिक, साल 2024 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को डिवीजन, रैंक या एग्रीगेट मार्क्स नहीं दिये जायेंगे। नयी शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए शिक्षा जगत में कई तरह के बदलाव हो रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड के कदम से बोर्ड परीक्षार्थियों पर रिजल्ट का कम प्रेशर रहेगा और वह अपनी तैयारी बेहतर तरीके से कर पायेंगे। 

डिवीजन, डिस्टिंक्शन या एग्रीगेट नहीं

सीबीएसई 2024 में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा देनेवाले स्टूडेंट्स को कोई समग्र डिवीजन, डिस्टिंक्शन या एग्रीगेट नहीं देगा। इसके अलावा बोर्ड ने साफ कर दिया है कि 10वीं, 12वीं में अंकों के प्रतिशत की गणना भी सीबीएसई द्वारा नहीं होगी। यह नोटिफिकेशन सीबीएसई बोर्ड एग्जाम कंट्रोलर डॉ. संयम भारद्वाज ने जारी किया है। 

इसमें सीबीएसई बोर्ड की कोई भूमिका नहीं होगी

सीबीएसई बोर्ड के नोटिफिकेशन में एक और जरूरी बात का उल्लेख है। इसके अनुसार अगर किसी स्टूडेंट ने बोर्ड परीक्षा में पांच से ज्यादा विषय लिये हैं, तब सर्वोत्तम 05 विषयों को निर्धारित करने का फैसला छात्र को एडमिशन देनेवाले संस्थान या सीबीएसई बोर्ड के छात्र की भर्ती करनेवाला नियोक्ता खुद कर सकता है। इसमें भी सीबीएसई बोर्ड की कोई भूमिका नहीं होगी। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 के बीच होगी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षार्थी फिलहाल डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इसी हफ्ते सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2024 जारी कर देगी। 

Share this: