Jammu-kashmir (जम्मू और कश्मीर) के श्रीनगर में 4 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमला किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लाल चौक के मैसुमा में हुए हमले में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के दो जवान घायल हो गए। इनमें से एक की मौत होने की सूचना है।
दो बिहार के नागरिक घायल
यह भी बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 4 अप्रैल को ही आतंकवादियों ने गैर-स्थानीय दो लोगों को गोली मार दी। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में गैर-स्थानीय लोगों पर आतंकवादियों का यह दूसरा हमला है। उन्होंने बताया, ‘पुलवामा के लाजूरा में आतंकवादियों ने पटलेश्वर कुमार और जाको चौधरी पर गोलियां चलायीं। दोनों बिहार के रहने वाले हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कल SOG को मिली थी सफलता
3 फरवरी को भी भारतीय सेना और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) को बड़ी सफलता मिली थी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, संयुक्त कार्रवाई में पुंछ जिले में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए थे। जम्मू में रक्षा प्रवक्ता की तरफ से बयान जारी किया गया, ‘खुफिया जानकारी के आधार पर व्हाइट नाइट कॉर्प्स की पुंछ ब्रिगेड और एओजी पुंछ की तरफ से तहसील हवेली के नूरकोट गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।’