Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Quick Action : दो संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को  BSF के जवानों ने इस तरह…

Quick Action : दो संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को  BSF के जवानों ने इस तरह…

Share this:

National News Update, Punjab, Jalandhar, BSF Jawans  Killed 2 Pakistani Drones : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने शुक्रवार की देर रात पंजाब में बॉर्डर पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के 2 संदिग्ध ड्रोन मार गिराए। BSF के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि दोनों घटनाएं अमृतसर जिले के अग्रिम इलाकों में हुईं। उन्होंने बताया कि पहला ड्रोन ‘DJI मैट्रिस 300 RTK’ अमृतसर के उधर धारीवाल गांव से बरामद हुआ। प्रवक्ता के मुताबिक, बीएसएफ जवानों ने शुक्रवार रात करीब 9 बजे गोलीबारी कर इस UAV को मार गिराया। BSF ने कहा कि खोजबीन के दौरान काले रंग का यह ड्रोन टूटी-फूटी हालत में एक खेत में पड़ा मिला।

2.6 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन

प्रवक्ता ने बताया कि दूसरा ड्रोन ‘DJI मैट्रिस 300 RTK’ अमृतसर के रतन खुर्द गांव से बरामद किया गया, जब जवानों ने रात करीब साढ़े नौ बजे गोलीबारी की। प्रवक्ता के अनुसार, दूसरे मामले में ड्रोन से 2 पैकेट जुड़े हुए थे, जिनमें से 2.6 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई है। BSF द्वारा जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि इन पैकेट्स को ड्रोन से अच्छी तरह जोड़ा गया था। बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से भारत में अक्सर ड्रोन आते रहते हैं और BSF की गोलियों का निशाना बनते हैं। आमतौर पर इन ड्रोन्स का इस्तेमाल ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के लिए किया जाता है।

Share this: