Jharkhand Update News, Deoghar, Ranchi, Sawan, 2nd Somvari, Long Row Of Shiv Bhakts In Both Places, Bol Bam : सावन यानी भगवान शिव का महीना। 10 जुलाई को थी पहली सोमवारी। आज यानी 17 जुलाई को दूसरी सोमवारी। झारखंड में बाबा नगरी देवघर और राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर में सुबह 3:00 बजे से ही जलाभिषेक को शिवभक्तों की लंबी कतार। हर जगह बोल बम के नारे। शिवभक्ति की महिमा से लबरेज माहौल।
सुबह 4:00 बजे से शुरू हुआ जल अर्पण
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देवघर में सरकारी पूजा के बाद साढ़े चार बजे से जलार्पण शुरू हुआ। बाबा के भक्त अर्घा के माध्यम से जलार्पण कर रहे हैं। भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो इसे लेकर देर रात से ही एसपी से लेकर संथाल परगना कमिश्नर मुस्तैद हैं। कांवरियां पथ पर भक्तों की लाइन। बाबा मंदिर से आठ किमी तक पहुंच गई। जलार्पण की प्रक्रिया नियमित रूप से जारी है।
8 किलोमीटर लंबी कतार
बताया जाता है कि कांवरियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसे लेकर डीसी मंजूनाथ भजंत्री व पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट लगातार रुटलाइन का निरीक्षण कर चल रही गतिविधियों का जायजा लेते रहे। दूसरी सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की कतार नंदन पहाड़ पहुंच चुकी है। इस क्रम में डीसी द्वारा रात्रि से ही रुटलाइन का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। साथ ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल के जवान को सेवा भाव व शालीनता से श्रद्धालुओं के हर संभव सहयोग की बात कही, ताकि श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से अच्छी अनुभूति प्राप्त कर यहां से प्रस्थान करें।
लंबे समय के बाद मलमास सावन
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 19 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद पवित्र श्रावण मास के बीच मलमास (पुरुषोत्तम मास) का संयोग लगा है। श्रावणी मेले की दूसरी सोमवारी जो अमावस्या तिथि पर पड़ने के कारण विशेष महत्व का दिन हो जा रहा है। साथ ही सोमवार को ही कर्क संक्रांति भी है। अनूठे संयोग के बीच 18 जुलाई मंगलवार से बाबानगरी में बांग्ला श्रावण की भी शुरुआत हो जाएगी। मलमास (पुरुषोत्तम मास) व बांग्ला श्रावण एक साथ निरंतर एक मास 16 अगस्त तक चलेगा। मलमास मेला समापन के उपरांत 17 से 31 अगस्त तक पुन: श्रावणी मेला का दूसरा पखवाड़ा चलेगा।