Dhanbad News : आजसू पार्टी की विंग अखिल झारखण्ड अधिवक्ता संघ ने धनबाद के सभी छह विधानसभा के एनडीए प्रत्याशियों को समर्थन देने की घोषणा की है। संघ के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने शनिवार को होटल रत्न विहार में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि हेमंत सरकार पांच साल पहले लोकलुभावन वादे करके सत्ता में आई। राज्य के अधिवक्ताओं से भी कई वादे किए। अधिवक्ताओं से किए वादे हेमंत सरकार ने पुरे नहीं किए जिससे अधिवक्ताओं में नाराजगी है।अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागु नहीं हुआ।अधिवक्ताओं का पेंशन लागु करने की घोषणा हेमंत सरकार में हुई थी।आज अधिवक्ताओं को 7 हजार रु मासिक पेंशन मिल रहा वह राशि झारखण्ड सरकार नहीं दे रही बल्कि झारखण्ड स्टेट बार कॉन्सिल अपने बल पर दे रहा है।पांच वर्षो में हेमंत सरकार राज्य वासियों को ठगने वाली सरकार ही बनकर रह गई। ऐसे में संघ ने एनडीए प्रत्याशियों को समर्थन देने का निर्णय लिया है।केंद्र में चल रही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर हम अधिवक्ताओं को पूरा भरोसा है। राज्य में डबल इंजन की सरकार बनेगी और झारखण्ड का तेजी से विकास होगा, साथ ही अधिवक्ताओं को भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ ने एनडीए प्रत्याशियों को समर्थन देने की घोषणा की
Share this:
Share this: