Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dhanbad: 40 मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए कोचिंग की व्यवस्था करेगा केयर एंड सर्व फाउंडेशन

Dhanbad: 40 मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए कोचिंग की व्यवस्था करेगा केयर एंड सर्व फाउंडेशन

Share this:

Dhanbad news: केयर एंड सर्व फाउंडेशन सामाजिक संस्था का कार्यकारिणी समिति की बैठक सोमवार को ई टू ई कोचिंग परिसर दुर्गा मंदिर के बगल में जेसी मल्लिक रोड हीरापुर धनबाद मैं संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई। संस्था को आगे भी सुचारू रूप से चलाने की रणनीति बनाई गई। 16 अक्टूबर को संस्था के दो वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इसलिए इस बार संस्था का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। संस्था के पूर्ण गठन पर भी विमर्श किया गया।  प्रतिदिन संस्था द्वारा जरूरतमंदों को भोजन सेवा सुचारु और स्वच्छ रूप से चलने के संबंध में विशेष चर्चा हुई। इस दौरान जरूरतमंद 40 मेधावी छात्रों को मुफ्त में कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया। आज की इस बैठक में केयर एंड सर्व फाउंडेशन सामाजिक संस्था के प्रभात चंद्रा,राजेश सिंह, अखिलेश कुमार, सतीश कुमार सिंह, दीपांकर बनर्जी, समीर कुमार सरकार, घनश्याम दूबे, अभय कुमार, प्रभात रंजन कुमार, धनंजय कुमार सिंह,मिथिलेश कुमार सिंह, नीलकमल खवास, अलोक कुमार झा, बिश्वाजीत मुखर्जी, संजय कुमार, पापीनदर कुमार और अशोक भट्टचार्जी उपस्थित थे।

Share this: