National News Update, High Alert On Hanuman Jayanti, Avoid Violence : रामनवमी के दौरान देश के कई हिस्सों में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार अलर्ट पर हैं। ऐसे में गुरुवार को हनुमान जयंती को लेकर सरकार ने खास निर्देश दिए हैं। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को हनुमान जयंती के लिए खास निर्देश दिए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती की तैयारी के लिए सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी किया है। सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इसके बाद बिहार और बंगाल समेत कई राज्यों में काफी सावधानी बरती जा रही है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखे गए हैं। मौजूदा हालात को देखते
हुए पश्चिम बंगाल सरकार अलर्ट मोड पर है।
पिछले साल हुई थी सांप्रदायिक हिंसा
पिछले साल हनुमान जयंती पर दिल्ली, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा की खबर आई थी। उससे सबक लेते हुए इस बार बंगाल सरकार ने भारी सुरक्षा बल तैनात किया है। अभी बंगाल में रामनवमी पर दो पक्षों में पत्थरबाजी के बाद कोलकाता में हुगली के दो इलाके रिसड़ा और श्रीरामपुर में धारा 144 लागू है। इसके अलावा हावड़ा के दो थाने शिबपुर और हावड़ा थाना में भी धारा 144 लागू है। बिहार के नालंदा में हाल ही में हुई हिंसा के बाद अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और दोपहर 2 बजे दोपहर तक दुकाने खोले जाने का आदेश है। साथ ही अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है।