Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

विस्थापितों के लिए कार्ययोजना तैयार की जाये : हेमन्त

विस्थापितों के लिए कार्ययोजना तैयार की जाये : हेमन्त

Share this:

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं जनजातीय गौरव महोत्सव-2023 के अवसर पर खूंटी में हुआ भव्य आयोजन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन

Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news, latest news, Ranchi Hindi latest news : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर प्रधानमंत्री का बिरसा मुंडा की जन्म स्थली उलिहातु आगमन एवं कार्यक्रम का आयोजन पूरे देश को जोड़ेगा। उलिहातू की इस पावन भूमि में आप पहली बार आये हैं। आशा और उम्मीद है कि आज के कार्यक्रम से आदिवासी समाज आगे बढ़ेगा। प्रधानमंत्री जी, आपका जो संदेश होगा, वह आदिवासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। बिरसा मुंडा पूरे देश के आदिवासियों के भगवान हैं। झारखण्ड हमेशा से वीरों की भूमि रहा है, इसका प्रत्यक्ष उदाहरण प्रधानमंत्री जी ने रांची स्थित भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय में देखा है। ये बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहीं। मुख्यमंत्री धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं जनजातीय गौरव महोत्सव-2023 के अवसर पर खूंटी में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री जी, आदिवासी मुख्यमंत्री होने के नाते ना सिर्फ झारखण्ड, बल्कि पूरे देश के आदिवासियों की तरफ से, आदिवासी धर्म कोड की चिर प्रतीक्षित मांग पर सकारात्मक निर्णय लेने का आग्रह करता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके सहयोग से आनेवाले दिनों में आदिवासी सहित समाज के लोगों का गौरव के साथ कल्याण सुनिश्चित हो पायेगा। 

आदिवासी हक और अधिकार की लड़ाई लड़ता है

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड आदिवासी बहुल राज्य है। मैं भी आदिवासी समुदाय से आता हूं और मुझे आदिवासी होने पर गर्व है। आदिवासी हक और अधिकार की लड़ाई लड़ता आया है। फिर वह लड़ाई महाजनों के विरुद्ध हो या अंग्रेजों के, लेकिन दुर्भाग्य है कि इतिहासकारों ने इन्हें उचित जगह नहीं दी। विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह सबसे पिछड़ा है। अगर ये नहीं बचे, तो अन्य आदिवासी विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह में आ जायेंगे। आज हम चांद पर पहुंच चुके हैं, लेकिन समाज के अंदर जो अंतर दिख रहा है, उसे अबतक मिट जाना चाहिए। 

जंगल में बसनेवालों को झेलना पड़ता है विस्थापन

मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री जी, झारखण्ड कई मायनों को लेकर आगे बढ़ा है। चाहे खनिज सम्पदा हो या किसी अन्य विषय को लेकर हो; प्रधानमंत्री जी आग्रह है, यहां बड़े पैमाने पर आदिवासी, जो जंगलों में बसते हैं, उन्हें विस्थापन के दंश से मुक्ति दिलायें। खनिज सम्पदाओं को निकालने के लिए बड़े पैमाने में कई वर्षों से इनका विस्थापन होता रहा है। इस क्षेत्र में बसनेवाले लोगों के प्रति भी ऐसी विशेष कार्ययोजना तैयार की जाये, जहां हमारे आदिवासी भाई-बहन अपने जल-जंगल-जमीन के साथ अपने आप को समग्र विकास की कड़ियों से जोड़ सकें। 

ये भी हुआ…

– प्रमुख सरकारी योजनाओं का प्रसार सुनिश्चित करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ

– प्रधानमंत्री विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह मिशन’ शुरू, मिशन में करीब ₹24 हजार करोड़ होगा व्यय

– प्रधानमंत्री-किसान योजना की 15वीं किस्त जारी

– 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

IMG 20231115 WA0009

इनका हुआ उद्घाटन

– आईआईएम रांची का नया परिसर, आईआईटी आईएसएम धनबाद का नया छात्रावास, बोकारो में पेट्रोलियम ऑयल और लूब्रिकेंट (पीओएल) डिपो, हटिया-पकरा सेक्शन, तलगरिया-बोकारो सेक्शन और जारंगडीह-पतरातू सेक्शन डबल लेन।

इनकी रखी गयी आधारशिला

– एनएच 133 के महगामा-हंसडीहा सेक्शन का फोर लेन कार्य (52 किमी), एनएच 114ए के बासुकीनाथ-देवघर सेक्शन का फोर लेन कार्य (45 किमी), केडीएच-पूर्णाडीह कोल हैंडलिंग प्लांट और आईआईआईटी रांची के नए शैक्षणिक और प्रशासनिक भवन की आधारशिला।

– 49 हजार करोड़ की जनजातीय कल्याण एवं विकास परियोजनाओं का शुभारम्भ/लोकार्पण/शिलान्यास और विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ शुभारम्भ

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, झारखण्ड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, केन्द्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा, शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व लोकसभा उपाअध्यक्ष सह पदम भूषण से सम्मानित कड़िया मुंडा, राजधनवार विधायक बाबूलाल मरांडी, खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, विधायक कोचे मुंडा एवं अन्य उपस्थित थे।

भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर रांची स्थित भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय पहुंचे। वहां उन्होंने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय परिसर का परिभ्रमण करते हुए ‘धरती आबा काराकक्ष’ एवं परिसर में स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित रहे।

…और नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये प्रधानमंत्री 

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल होने, धरती आबा को श्रद्धांजलि अर्पित करने और उनके परिजनों से मिलने के उपरांत  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये। स्थानीय बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उन्हें गरिमापूर्ण विदाई दी।

Share this: