Bengaluru metro news, Bengaluru news, national news, viral video : भारत के कई राज्यों में लोकल ट्रेन और मेट्रो में आज भी भीड़ के बीच लोगों को यात्रा करनी पड़ती है। भीड़ वाली ट्रेनों में यात्रियों को यदि बैठने की सीट मिल जाए तो लोग खुद को बड़ा ही भाग्य वाला समझते हैं। कई बार तो यहां भीड़ इतनी ज्यादा हो जाती है कि यात्री छोटी-छोटी बातों के लिए मारपीट पर उतर आते हैं। एक ऐसा ही वाक्या बेंगलुरु मेट्रो ट्रेन का वायरल हो रहा है। इस मेट्रो ट्रेन में लोगों की भीड़ देख कई लोग हैरान हो गए।
मेट्रो ट्रेन की गेट पर दिखी लोगों की भीड़
मेट्रो ट्रेन में भीड़ वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मेट्रो ट्रेन का डब्बा फुल होने के बाद भी लोग गेट पर खड़े नजर आ रहे हैं। बेंगलुरु मेट्रो ट्रेन के प्लेटफार्म पर भी लोगों की जबरदस्त भीड़ साफ दिख रही है। इस बीच कुछ लोग जबरदस्ती ट्रेन के अंदर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। यह नजारा देखकर यह साफ तौर पर कहा जा सकता है कि लोगों में आप इंतजार करने का पेशेंस खत्म हो गया है। ऐसे में अगर कोई बड़ा हादसा हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा।
13 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं
इस वीडियो क्लिप को एक्स पर@IndianTechGuide नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। जिसे 13 लाख से ज्यादा लोग देख चुके और कमेंट कर इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘ये अब धीरे-धीरे मुंबई लोकल बनती जा रही है।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आज के समय में लोगों के भीतर इंसानियत पूरी तरीके से खत्म हो चुकी है।’