Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

घाटी में आतंक की वापसी : मुठभेड़ में जेसीओ शहीद, तीन कमांडो गंभीर

घाटी में आतंक की वापसी : मुठभेड़ में जेसीओ शहीद, तीन कमांडो गंभीर

Share this:

सुरक्षाबलों ने विलेज गार्ड्स को मारने वाले आतंकियों को घेरा

Srinagar news :  जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक अफसर शहीद हो गया, जबकि तीन पैरा कमांडो घायल हुए हैं।उन्हें अस्पताल भेजा गया है, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। इलाके में 3 से 4 आतंकियों के घिरे होने की संभावना है और मुठभेड़ जारी है। इस महीने के 10 दिन में यह 8वां एनकाउंटर है, जिनमें अब तक कुल 8 आतंकी मारे गए हैं।

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले 18 घंटों के अंदर यह तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले बारामूला के सोपोर में 9 नवंबर की शाम को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। 8 नवंबर को भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर किया था। रामपुर के जंगलों में भी एनकांउटर हुआ था।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रविवार को एक आतंकवाद विरोधी अभियान में सेना का एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) शहीद हो गया। अधिकारियों ने बताया कि जिले के एक सुदूर वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में चार अन्य सैनिक घायल हो गए। सेना ने शहीद की पहचान 2 पैरा के नायब सूबेदार राकेश कुमार के रूप में हुई है। यह अभियान हाल ही में दो ग्राम रक्षा गार्डों की हत्या के बाद से तेज हुई तलाशी के बीच चलाया गया था।

11 बजे शुरू हो गई थी मुठभेड़

अधिकारियों ने बताया कि केशवान के जंगलों में रविवार सुबह करीब 11 बजे उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सेना और पुलिस के संयुक्त तलाश दलों ने छिपे हुए आतंकवादियों की केशवान वन में घेराबंदी की। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल उस जगह से कुछ किलोमीटर दूर है, जहां पर वीडीजी नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के गोलियों से छलनी शव मिले थे।

राकेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम

सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि शुरुआती गोलीबारी में जेसीओ सहित सेना के चार जवान घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन की हालत गंभीर बताई गई। बाद में जेसीओ ने दम तोड़ दिया। सेना ने अपने नए ट्वीट में कहा कि जनरल ऑफिसर कमांडिंग व्हाइट नाइट कोर और सभी रैंक 2 पैरा के बहादुर नायब सूबेदार राकेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। सूबेदार राकेश किश्तवाड़ के सामान्य क्षेत्र भगत रिज में शुरू किए गए एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान का हिस्सा थे। हम दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।

इससे पहले एक पुलिस प्रवक्ता ने भी पुष्टि की थी कि दो वीडीजी की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि इलाके में तीन या चार आतंकवादी घिरे हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी जारी है और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। अधिकारियों का कहना है कि किश्तवाड़ में कश्मीर टाइगर्स ग्रुप के आतंकवादी ही छिपे हैं।

आतंकी घटनाएं और एनकाउंटर

9 नवंबर : सोपोर में सेना ने एक आतंकी ढेर किया

8 नवंबर : सगीपोरा और पानीपोरा में सर्च ऑपरेशन चलाया। सोपोर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए।

7 नवंबर : जैश के आतंकियों ने किश्तवाड़ के अधवारी इलाके में दो विलेज डिफेंस गार्ड्स की हत्या की थी।

5 नवंबर : बांदीपोरा में पुलिस और सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हुआ।

3 नवंबर : श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड ब्लास्ट। धमाका टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर के पास हुआ। इसमें 12 लोग घायल हो गए।

1-2 नवंबर : 36 घंटे के अंदर श्रीनगर, बांदीपोरा और अनंतनाग में सेना और आतंकियों के बीच तीन एनकाउंटर हुए। श्रीनगर में लश्कर का कमांडर ढेर हुआ। सेना ने अनंतनाग में दो आतंकी मार गिराए।

Share this: