Dhanbad news: इंडियन योगा फेडरेशन के तत्वावधान में क्रेडो वर्ल्ड स्कूल धनबाद संपन्न हुई 43वी राष्ट्रीय योगा प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल ने ओवरऑल चैंपियन होने का गौरव हासिल किया। जबकि त्रिपुरा की टीम उपविजेता रही । इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिंहा , क्रेडो वर्ल्ड स्कूल के निदेशक हर्षित अग्रवाल, राजीव सबलोक, सोनिया सबलोक आदि मौजूद थे। मुख्य अतिथि विधायक राज सिन्हा ने कहा कि इस प्रतियोगिता से निश्चित तौर पर योग में धनबाद का नाम राष्ट्रीय मानचित्र पर छा गया है। समापन समारोह में हर आयु वर्ग के पहले दस स्थानों पर रहने वाले खिलाड़ी को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
43वीं राष्ट्रीय योगासन का बंगाल बना ओवरऑल चैंपियन, त्रिपुरा दूसरे स्थान पर
Share this:
Share this: