New Delhi, national news, president Draupadi murmu : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पांच हाई कोर्ट में 15 अस्थायी जजों को स्थायी जज के रूप में और दो हाई कोर्ट में छह अस्थायी जजों की नियुक्ति की है। राष्ट्रपति ने गौहाटी हाई कोर्ट में पांच अस्थायी जजों को स्थायी जज के रूप में, कलकत्ता हाई कोर्ट के तीन अस्थायी जजों को स्थायी जज के रूप में, बॉम्बे हाई कोर्ट के दो अस्थायी जजों को स्थायी जज के रूप में, केरल हाई कोर्ट के चार अस्थायी जजों को स्थायी जज के रूप में और छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के एक अस्थायी जज को स्थायी जज के रूप में नियुक्त किया है। राष्ट्रपति ने तेलंगाना हाई कोर्ट में तीन अस्थायी जजों और हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में तीन अस्थायी जजों की नियुक्ति की है।
इन जजों की की गई है नियुक्ति
राष्ट्रपति ने गौहाटी हाई कोर्ट के जिन अस्थायी जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्त किया है, उनमें जस्टिस कखेटो सेमा, जस्टिस देवाशीष बरुआ, जस्टिस मालाश्री नंदी, जस्टिस मारली वानकुंग और जस्टिस अरुण देव चौधरी शामिल हैं। राष्ट्रपति ने कलकत्ता हाई कोर्ट के जिन अस्थायी जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्त किया है, उनमें जस्टिस कृष्णा राव, जस्टिस बिभास रंजन डे और जस्टिस अजय कुमार मुखर्जी शामिल हैं। राष्ट्रपति ने बॉम्बे हाई कोर्ट के जिन अस्थायी जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्त किया है, उनमें जस्टिस अनिल लक्ष्मण पानसारे और जस्टिस संदीपकुमार चन्द्रभान मोरे शामिल हैं। राष्ट्रपति ने केरल हाई कोर्ट के जिन अस्थायी जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्त किया है, उनमें जस्टिस बसंत बालाजी, जस्टिस चंद्रशेखरन कर्ता जयचंद्रन, जस्टिस सोफी थॉमस और जस्टिस पुथेन वीडु गोपाला पिल्लै अजीतकुमार शामिल हैं। राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के अस्थायी जज जस्टिस दीपक कुमार तिवारी को स्थायी जज के रूप में नियुक्त किया है। तेलंगाना हाई कोर्ट के लिए लक्ष्मी नारायण आलिशेट्टी, अनिल कुमार जुकांती और सुजाना कलासिकम को एडिशनल जज के रूप में नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के लिए रंजन शर्मा, बिपिन चंद्र नेगी और राकेश कैंथला को एडिशनल जज के रूप में नियुक्त किया है।