Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर में भाग लेनेवाले 2,361 कैडेट्स में 917 लड़कियां भी

एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर में भाग लेनेवाले 2,361 कैडेट्स में 917 लड़कियां भी

Share this:

कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में एनसीसी की मार्चिंग टुकड़ी भी लेगी भाग

New Delhi news : गणतंत्र दिवस पर दिल्ली कैंट में लगनेवाले राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) शिविर में इस साल 917 लड़कियों सहित 2,361 कैडेट्स भाग लेंगे, जिसमें 18 मित्र देशों के लगभग 135 कैडेट हैं। शिविर में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से 114 और पूर्वोत्तर क्षेत्र से 178 कैडेट्स शामिल होंगे। कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में एनसीसी की एक मार्चिंग टुकड़ी भी भाग लेगी। प्रधानमंत्री की रैली के साथ 27 जनवरी को शिविर का समापन होगा।

एनसीसी कैडेट्स कई गतिविधियों में भाग लेंगे

एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली कैंट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शिविर के दौरान कैडेट सांस्कृतिक और प्रशिक्षण प्रतियोगिताओं जैसी कई गतिविधियों में भाग लेंगे। शिविर का उद्देश्य भारत की समृद्ध संस्कृति और परम्पराओं से परिचित कराना, कैडेटों के व्यक्तिगत गुणों को बढ़ाना और उनकी मूल्य प्रणाली को मजबूत करना है। इस शिविर में उपराष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, रक्षा राज्यमंत्री, दिल्ली की मुख्यमंत्री, चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ, तीनों सेनाओं के प्रमुख और रक्षा सचिव सहित बड़ी संख्या में गण्यमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

एनसीसी की एक मार्चिंग टुकड़ी भी भाग लेगी

उन्होंने बताया कि कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में एनसीसी की एक मार्चिंग टुकड़ी भी भाग लेगी। शिविर का समापन 27 जनवरी को प्रधानमंत्री की रैली के साथ होगा। महानिदेशक ने बताया कि देशभर में एनसीसी कैडेटों की संख्या 17 लाख से बढ़ कर 20 लाख हो गयी है, जिसमें 40 फीसदी लड़कियां हैं। वर्ष 2024 में नियमित 1,162 वार्षिक प्रशिक्षण शिविरों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों और संस्कृतियों के कैडेटों के बीच बंधन को मजबूत करने के लिए छह विशेष राष्ट्रीय एकता शिविर और 33 ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ शिविर लगाये गये।

विशेष पर्वतारोहण अभियान चलाया गया

उन्होंने कई गतिविधियों का उल्लेख करते हुए कहा कि माउंट कांग यात्से (लद्दाख) और माउंट अबी गामिन (उत्तराखंड) के लिए विशेष पर्वतारोहण अभियान चलाया गया। एनसीसी के 550 कैडेट्स ने गंगा और हुगली पर अपनी तरह का पहला विशेष नौकायन अभियान चलाया, जिसमें 1,720 किमी की दूरी तय की गयी। उन्होंने बताया कि मुम्बई से विशाखापट्टनम तक समुद्र तट के साथ नौकायन अभियान? में 3,045 किलोमीटर की दूरी तय की गयी। 40 कैडेट्स ने 14 दिनों में 410 किलोमीटर की दूरी तय करके दांडी मार्च किया। यह पदयात्रा 10-23 दिसम्बर तक की गयी, जिसका समापन गुजरात के दांडी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक पर हुआ।

एनसीसी के महानिदेशक ने बताया कि मेरठ से नयी दिल्ली तक साइक्लोथॉन 30 दिसम्बर को शुरू हुआ है, जिसमें बरेली, लखनऊ, वाराणसी, झांसी और आगरा से होकर 1,900 किलोमीटर की दूरी तय की जायेगी। इसी तरह हुसैनीवाला से नयी दिल्ली तक साइक्लोथॉन के दौरान अमृतसर, पानीपत से होकर 704 किलोमीटर की दूरी तय होगी। एनसीसी ने अपने स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर लगा कर जीवन बचाने के उद्देश्य से 40,000 यूनिट रक्तदान किया।

Share this: